Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
फिल्म की रिलीज का इंतजार
Stree 2: आज से लगभग 6 साल पहले इण्डियन सिनेमा को एक ऐसी फिल्म मिली जो रातों रात इतनी फेमस हो गई कि हर कोई बस इतना जानना चाहता था कि स्त्री आखिर है कौन और किस मक्सद से आयी है, फिर भेड़िया, रूही और मुंज्या जैसी फिल्मों ने इस सवाल काई हाइप दो गुना कर दिया अब फाइनली फिल्म काई सीक्वल बन कर रिलीज होने को तयार है ,स्त्री 2 की रिलीज डेट बहुत करीब है और इसके बारे में चर्चाएं हर ओर हो रही हैं. महज कुछ दिन बाद ही ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है.
पवन सिंह का मैजिक
पवन सिंह के गाने ने फिल्म के ट्रेलर से भी ज्यादा लाइक्स बटोर लिए हैं. उनका नाम जुड़ते ही फिल्म का हाइप और भी बढ़ गया है. पवन सिंह ने इस फिल्म को पैन इंडिया ऑडियंस के बीच बेहद पॉपुलर बना दिया है. जैसे ही इस गाने का प्रोमो आउट हुआ लोगों में गाने का क्रेज बढ़ गया और गाने के आते ही गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा, जिस एसई फिल्म को काफी फायदा हुआ है.
Also read:Shraddha kapoor: स्त्री की कहानी का राज, स्त्री 2 में मिलेगा इन सवालों का जवाब
मिडिल क्लास और फैमिली ऑडियंस की पसंद
स्त्री 2 की कहानी हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण है, जो मिडिल क्लास और फैमिली ऑडियंस दोनों के लिए परफेक्ट है. इस फिल्म का सस्पेंस और हॉरर फैक्टर भीड़ को सिनेमाघरों में खींच लाएगा.
बजट और कमाई का गणित
फिल्म का बजट भले ही 50 करोड़ रुपये हो, लेकिन इसकी कमाई इससे कई गुना ज्यादा होने की उम्मीद है। अगर ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती है, तो ये 2024 की सबसे बड़ी प्रॉफिटेबल फिल्म बन सकती है.
फिल्म की रिलीज की स्मार्ट प्लानिंग
मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एक खास प्लान बनाया है. 15 अगस्त के बजाए इसे 14 अगस्त की शाम को रिलीज किया जाएगा. इससे फिल्म को एक दिन का एडवांटेज मिलेगा, जिससे इसके डे वन कलेक्शन में बड़ा इजाफा हो सकता है.
कैमियो की झलक
फिल्म में कई बड़े कैमियो हैं, जो फिल्म को और भी खास बना देंगे. अक्षय कुमार, वरुण धवन, और कृति सेनन जैसे बड़े सितारे फिल्म में अपने कैमियो से एक्साइटमेंट बढ़ाएंगे. साथ ही फिल्म को यूनिवर्स की पहली फिल्म का सीक्वल होने का बेनिफिट भी मिलेगा. अब आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म क्या कमाल करती है.
Also read:Stree 2: श्रद्धा कपूर का जादू, क्या बनेगी 2024 की सबसे बड़ी फिल्म