Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
South films releasing on 15 August: 15 अगस्त को बॉलीवुड में तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्सुक है. राजकुमार राव की स्त्री 2. अक्षय कुमार की खेल- खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो रही है. वहीं, साउथ की 6 मूवीज रिलीज हो रही है, जो अगस्त के महीने में चार-चांद लगाने वाले हैं. आपको उन मूवीज के नाम बताते हैं.
रवि तेजा की फिल्म मिस्टर बच्चन किस दिन हो रही रिलीज?
रवि तेजा की मिस्टर बच्चन 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. ये मूवी हरीश शंकर द्वारा निर्देशित है. ये एक क्राइम एक्शन मूवी है, जिसमें जगपति बाबू, सचिन खेडकर भी अहम किरदार निभा रहे हैं.
तंगलान 15 अगस्त को कितने भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही?
तंगलान यह कोलार गोल्ड फील्ड्स की सच्ची कहानी पर बेस्ड है. मूवी में चियान विक्रम और मालविका मोहनन है. ये 15 अगस्त को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.
डबल आईस्मार्ट में क्या संजय दत्त बनेंगे विलेन?
डबल आईस्मार्ट में राम पोथिनेनी है और इसमें संजय दत्त विलेन के रोल में दिखेंगे. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसके ट्रेलर ने धूम मचा दी. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही.
फिल्म रघु थाथा कब आएगी?
कीर्ति सुरेश की फिल्म रघु थाथा का बॉक्स ऑफिस पर थंगालान और डबल आईस्मार्ट से टक्कर होगी. मूवी को दर्शक 15 अगस्त से देख सकते हैं.
कब आएगी नुनक्कुझी?
फिल्म नुनक्कुझी एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे जीतू जोसेफ ने बनाया है. ये 15 अगस्त को आ रही है और इसमें बेसिल जोसेफ और ग्रेस एंटनी मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
किस दिन भैरथी रानांगल रिलीज होगी?
भैरथी रानांगल भी 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. ये नार्थन द्वारा निर्देशित है. मूवी में राहुल बोस, रुक्मिणी वसंत, देवराज हैं.