Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड सुपरस्टार सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरें इंटरनेट पर तूल पकड़ रही थीं. जहां फैंस शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, वहीं सब ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर इस हाई-प्रोफाइल वेडिंग में कौन-कौन से गेस्ट नजर आएंगे. इन सभी खबरों और बहस के बीच, बीते दिनों उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बयान दिया था, जिसने इंटरनेट पर मानों आग लगा दी थी. उन्होंने कहा था, “आजकल के बच्चे बताते हैं, पूछते नहीं है, बस डिसीजन सुना देते हैं.” इन दो शब्दों ने इंटरनेट को दो गुटों में बांटकर सोनाक्षी को एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया है.
जहीर इकबाल संग शादी पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी
अब सोनाक्षी सिन्हा ने फाइनली अपनी वेडिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने आईडिवा संग बातचीत में कहा, ”सबसे पहले तो यह मेरा निजी मामला है और दूसरी बात, यह मेरी व्यक्तिगत पसंद है. मुझे यह बात समझ नहीं आती कि लोग क्यों इतनी दिलचस्पी ले रहे हैं इस बात में… मेरे मम्मी-पापा से ज्यादा तो लोग मुझे मेरी शादी के बारे में पूछते हैं, जो कि मुझे बहुत मजेदार लगता है. अब मुझे इसकी आदत हो चुकी है. मुझे इससे परेशानी नहीं होती और अब लोग उत्सुक हैं तो क्या ही कर सकते हैं.”
Also Read- कौन है सोनाक्षी सिन्हा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड Zaheer Iqbal, सलमान खान से है करीबी रिश्ता
हीरामंडी में नजर आई थी सोनाक्षी सिन्हा
शादी की बड़ी खबरों के बीच ऐसे बयान आने से लोग काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा शुरू से ही काफी बेबाक और बिंदास रही हैं. वे हमेशा अपना पक्ष खुलकर रखती हैं, लेकिन उनके इस बयान ने कंफ्यूजन को काफी बढ़ा दिया है. सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थी. इस सीरीज में एक्ट्रेस ने “फरीदान” और “रिहाना अप्पा” का किरदार निभाया था. उन्होंने मनीषा कोइराला, आदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शार्मीन सेगल मेहता और ताहा शाह बदुशा के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज के दूसरे सीजन का भी ऐलान किया है.