Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Singh Is Kinng 2: 2008 में रिलीज हुई सिंह इज किंग ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इसमें अक्षय कुमार ने हैप्पी सिंह का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया था. इस फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ और ओम पुरी जैसे बड़े सितारे थे. अब इस फिल्म का सीक्वल बनने की खबर ने फैंस में एक्साइटमेंट भर दिया है. हालांकि, इस बार हैप्पी सिंह की कहानी को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा, बल्कि एक नया किरदार पेश किया जाएगा.
कौन होगा नया किंग ? रणवीर सिंह या दिलजीत दोसांझ
सीक्वल में नए चेहरे की तलाश में निर्माता शैलेन्द्र सिंह ने रणवीर सिंह और दिलजीत दोसांझ का नाम लिया है. शैलेन्द्र का मानना है कि रणवीर की एनर्जी और कॉमिक स्टाइल इस किरदार के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं. अगर रणवीर की डेट्स मिलती हैं, तो उन्हें कास्ट किया जा सकता है. वहीं, अगर रणवीर के साथ बात नहीं बनी तो शैलेन्द्र दिलजीत दोसांझ को भी लीड रोल में कास्ट करने का सोच रहे हैं.
कब शुरू होगी शूटिंग और रिलीज डेट?
शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत में शुरू होगी और 2026 में रिलीज की प्लानिंग है. उन्होंने ये भी कहा कि इस बार फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन या अनीस बज्मी में से कोई कर सकता है. ये फिल्म फैन्स के लिए एक खास तोहफा साबित होगी, जिसमें नए किरदार और नया अंदाज देखने को मिलेगा.
टाइटल पर अंतिम फैसला बाकी
शैलेन्द्र सिंह ने ये भी बताया कि इस फिल्म का टाइटल सिंह इज किंग 2 या सिंह इज किंग रिटर्न्स हो सकता है. हालांकि, टाइटल को लेकर अभी तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट पहले से ही है.
अक्षय कुमार की वापसी नहीं
अक्षय कुमार के फैंस को थोड़ी निराशा हो सकती है क्योंकि वह इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे. निर्माता का मानना है कि हैप्पी सिंह का किरदार अपनी कहानी पूरी कर चुका है, इसलिए अब एक नए किरदार के साथ फिल्म को नई दिशा देने का प्लान है.
Also read:Upcoming movies of Akshay Kumar: इन 6 बड़ी फिल्मों से खिलाड़ी कुमार करेंगे सबसे बड़ा कमबैक