टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का बीते 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. उनकी मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि ये खबर सच है. एक्टर की कम उम्र में निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई थी. आज भी उनके चाहने वाले उन्हें याद करते हैं और उनकी यादों को संजोते हैं. अब सिद्धार्थ शुक्ला की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रीता मां फैंस को उन्हें ढेर सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद करती हैं. साथ ही मुस्कुराते हुए अपने बेटे को भी याद किया. ये वायरल वीडियो की ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा हैं.

महाशिवरात्रि पर रीता मां का वीडियो वायरल

महाशिवरात्रि पर रीता मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह मिल रहे प्यार के लिए सभी फैन्स का शुक्रिया अदा कर रही हैं और इसका श्रेय वह अपने दिवंगत बेटे सिद्धार्थ शुक्ला को देती हैं. वह बालिका वधु स्टार सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेते हुए आसमान की ओर इशारा करती हैं और मुस्कुराती हैं. ये वीडियो देखकर जहां कुछ फैंस इमोशनल हो रहे हैं, वहीं कई फैंस तो रीता मां की इस हिम्मत की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. रीता मां का वीडियो ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम का लगता है. वह लंबे समय से अनुयायी हैं और यहां तक​​कि शहनाज गिल भी एक हो गई हैं.


फैंस कर रहे कमेंट

रीता मां की इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”जानना चाहते हैं कि सुकून क्या है???उससे उसका नाम सुनना कुछ ऐसा है जिसे मैं सुकून कहूंगी…#रीतामां #सिद्धार्थशुक्ला”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सुकून जब हम शुक्ला परिवार को दिल को करार देखते हैं…बीके इवेंट में #रीतामां और प्रीति दी #सिद्धार्थ शुक्ला #SidharthShuklaLivesOn#सिडहार्ट्स”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”एक खुशी तो है, लेकिन किसी भी मां को अपने बेटे को ऊपर की ओर इशारा करते हुए देखकर दुख होता है. यह नर्क जैसा दर्द देता है…#RitaMaa को सलाम, जिन्होंने अपने चेहरे पर मुस्कान और अपनी आवाज में शांति के साथ यह बात कही. और क्या क्या सीख तुमसे मां. सकारात्मकता का व्यक्तित्व #सिद्धार्थ शुक्ला #SidharthShuklaLivesOn”.

Also Read: Heeramandi: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हीरामंडी’ का पहला पोस्टर आउट, जादुई अंदाज में दिखी सोनाक्षी सिन्हा