मुंबई: बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का म्यूजिक विडियो जल्द ही आ रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें शूट के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज बारिश में भीगते हुए नजर आ रहे थे. अब इसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया हैं. जिसके बाद इस पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है.

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के इस नये गाने का नाम ‘भुला दूंगा’ है. इस फर्स्ट लुक पोस्टर में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. दोनों की इसमें केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. वैसे तस्वीरों के अलावा इस गाने की झलक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. इस वीडियो में सिंगर दर्शन रावल ‘भुला दूंगा’ की कुछ लाइने गाते नजर आ रहे हैं.

वहीं, दर्शन रावल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के साथ एक तसवीर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, ‘ये दो खूबसूरत लोगों के साथ आ रहा है एक खूबसूरत गाना, सिर्फ और सिर्फ आप सबके लिए.’ इस गाने को इंडी म्यूजिक लेबल के एमडी नौशाद खान अपने यूट्यूब चैनल पर जारी करेंगे. उन्होंने गाने के बारे में कहा, ‘हमने गाने की शूटिंग पूरी कर ली है और इसे जल्द से जल्द जारी करने का लक्ष्य है. मैं अधिक विवरण नहीं देना चाहता, लेकिन दर्शन, सिद्धार्थ और शहनाज के प्रशंसकों के लिए एक बहुत ही विशेष गाना आने वाला है.’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाने को 17 मार्च को रिलीज किया जाएगा. इस गाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज ने दो दिनों तक लगातार 16 घंटे शूट किया और दर्शन रावल भी 3 हफ्तों से गाने की प्रैक्टिस कर रहे थे.

एक यूजर ने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल स्क्रीन शेयर करने पर लिखा है, ‘तुम दोनों हमारी जिंदगी हो. टीवी पर सिडनाज को देखना किसी तोहफे से कम नहीं है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘इन दोनों का नाम कभी भी अलग नहीं हो सकता. बिग बॉस 13 के बाद अब ये इस गाने में धमाल मचाने आ रहे हैं.’ एक यूजर ने तो सिडनाज के इस गाने को रिलीज होने से पहले ही सुपरहिट बता डाला है.