Silsila SidNaaz Ka: इन दिनों सोशल मीडिया पर बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर खूब चर्चा हो रहा है. शो जल्द ही शुरू होने वाला है और इस बार इसे सलमान खान की जगह अनिल कपूर होस्ट करेंगे. शो को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. इस बीच जियो सिनेमा ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें शहनाज गिल और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों की क्यूट लव स्टोरी दिखा जा रही है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.


सिलसिला सिडनाज का ट्रेलर हुआ जारी
जियो सिनेमा ने सिलसिला सिडनाज का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. ट्रेलर के शुरुआत में सिद्धार्थ शुक्ला की एक आवाज सुनाई देती है, जिसमें वो कहते हैं, “शहनाज के साथ यहां मेरा बॉन्ड सबसे अलग है. उसके बाद बिग बॉस 13 का क्लिप दिखाया जाता है और इसमें शहनाज की आवाज आती है, “मैं प्यार करती हूं तुझे” और इसपर एक्टर जवाब देते हैं, “तू मेरी स्वीटहार्ट है.” इसके कैप्शन में लिखा है, “अब तक की सबसे अनोखी प्रेम कहानी, जियो सिनेमा पर पहली बार. #SilsilaSidnaazKa को #JioCinema पर फ्री स्ट्रीमिंग के साथ देखें.”

सिद्धार्थ शुक्ला की रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल अस्पताल में भर्ती, लाइव वीडियो में कहा- ‘टाइम सबका आता है…’


यूजर्स कर रहे कमेंट
सिलसिला सिडनाज का के ट्रेलर पर यूजर्स ताबड़तोड़ रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, दुनिया की अब तक की सबसे अच्छी जोड़ी. एक अन्य यूजर ने लिखा, अब तक का सबसे बेहतरीन रिश्ता सिडनाज. एक यूजर ने लिखा, आप हमारे दिल में हमेशा रहेंगे. गौरतलब है कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला रियलिटी शो बिग बॉस 13 में पहली बार दिखे थे. वहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी. फैंस उन्हें प्यार से सिडनाज कहते थे. उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विनर बने और शहनाज दूसरी रनर-अप बनी. उनकी प्यार भरी नोकझोंक उनके फैंस को खूब भाती थी.