Bigg Boss 14 Promo, Siddarth Shukla Video: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत में महज 13 दिन बाकी हैं. शो का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्टूबर को होने वाला है जिसमें होस्ट सलमान इस सीजन घर में इंट्री करनेवालों चर्चित सेलेब्‍स से रूबरू करवायेंगे. अब कलर्स चैनल के ऑफिशियल अकाउंट की ओर से तीन प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में ‘बिग बॉस 13’ विनर सिद्धार्थ शुक्ला, एक्‍स कंटेस्‍टेंट गौहर खान और हिना खान नजर आ रही हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला,गौहर खान और हिना खान वीडियों के जरिये बता रहे हैं कि किस हौसले और जिद्द की वजह से उन्‍होंने इस शो में अपनी खास जगह बनाई. प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘जिस तरह सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने उसूलों के साथ पार किया बिग बॉस का खेल, उसी तरह कौन देगा गेम में टक्कर इस बार?.

दूसरे प्रोमो में सीजन 7 की विजेता गौहर खान नजर आ रही हैं. वह एक विशाल शतरंज के बोर्ड में नजर आ रही हैं. उनका कहना है, ‘जिंदगी का खेल हो बिग बॉस का मैंने हमेशा साथ दिया सच और सही का और 2020 का लॉकडाउन जो कर लिया पार, लगता है अब हर चुनौती मानेगी हार। मगर अब इस घर में ना कोई मुश्किल होगी आसान, क्योंकि आने वाला है अनदेखा तूफान.’


Also Read: Bigg Boss 14: डबल बेड और फिजिकल कांटेक्ट वाले टास्क नहीं होंगे! हर हफ्ते प्रतियोगियों का होगा कोविड-19 टेस्ट, जानें लेटेस्‍ट अपडेट

तीसरे प्रोमों में टेलीविजन की सबसे महंगी एक्ट्रेस हिना खान नजर आ रही हैं. उन्‍हें प्रोमो में शेर खान हिना नाम दिया गया है. हिना खान सीजन 11 में नजर आई थीं. वह भले ही विनर नहीं जीता था लेकिन उन्‍होंने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई. यह सीजन शिल्पा शिंदे ने जीता था. कैप्‍शन में लिखा गया है,’ हर छोटी बड़ी चुनौती को किया हिना खान अपने जज्‍बे से पार.’

बता दें कि बिग बॉस के घर में हर हफ्ते प्रतियोगियों का कोविड टेस्ट होने वाला है. सिर्फ यही नहीं घर में डबल बेड नहीं होगा. कोई भी ऐसा टास्क नहीं होगा जिसमें शारीरिक कांटेक्ट हो. खाने की प्लेट और ग्लास भी शेयर नहीं होगी. सभी के लिए अलग अलग होगी. इन नियमों को सुनकर आपके जेहन में ये सवाल आने लगा होगा कि डबल बेड नहीं होगा तो जो बिग बॉस के घर में जो कपल्स बन प्यार का दावा करते हैं.

Posted By: Budhmani Minj