श्वेता तिवारी और सौरभ राज जैन का गाना ‘जादो मैं तेरे कोल सी’ आज रिलीज हो गया है. गाने को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यह गाना प्यार में मिले धोखे को दिखाता है. म्यूजिक वीडियो में श्वेता और सौरभ की कमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही है. गाने में श्वेता सौरभ को नजरअंदाज करती दिख रहा है, जिसके बाद उसे अपनी गलती का एहसास तब होता है जब श्वेता को पता चलता है कि वह किसी और से शादी कर रहा है. बाद में दोनों के प्यार के फ्लैशबैक को बड़े अच्छे से दिखाया गया है. गाने में श्वेता तिवारी काफी सिजलिंग लग रही हैं.