टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) वैसे तो अपनी ग्लैमरस तसवीरों को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती है. लेकिन इस बार श्वेता अपने एक बयान को लेकर मुश्किल में फंसती दिख रही है. एक सीरीज के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने आपत्तिजनक बात कह दी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.

श्वेता तिवारी के इस बयान पर मचा हंगामा

दरअसल, श्वेता तिवारी भोपाल में अपनी एक वेब सीरीज के अनाउंसमेंट के लिए पहुंची थी. इस दौरान वो स्टेज पर अपनी कास्ट के साथ बैठी हुई थी और इस दौरान उन्होंने कह दिया कि ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है.’ हालांकि ये बात बोलकर वो हंसने लगती है और ये बातें मजाक में उन्होंने कहा है. लेकिन मीडिया यूजर्स को ये बात पसन्द नहीं आई.

मुसीबत में फंसी श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी अपने विवादित बयान को लेकर मुसीबत में फंसती दिख रही है. एक्ट्रेस के इस बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, ‘एक्ट्रेस #ShwetaTiwari का भोपाल में दिया गया बयान निंदनीय है.भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा.

सोशल मीडिया पर बवाल

श्वेता तिवारी के विवादित बयान पर सोशल मीडिया पर हंगामा हो रहा है. मीडिया यूजर्स तेजी से इस वीडियो को शेयर कर रहे है. अबतक ये वीडियो वायरल हो गया है. बता दें कि श्वेता एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस है और उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.

Also Read: Nora Fatehi ने पूल में दिये दिलकश पोज, बिकिनी में एक्ट्रेस दिखी बेहद हॉट, VIDEO ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

श्वेता तिवारी का ट्रांसफॉर्मेशन

श्वेता तिवारी टीवी इंटस्ट्री की खूबसूरत और फिट एक्ट्रेसेस में से एक है. एक्ट्रेस ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर काफी मेहनत की है. वो अपने लुक और ग्लैमरस तसवीरों से फैंस का दिल धड़काती रहती है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “लोग दो महीने में एक फिट शरीर पाना चाहते हैं, जो संभव नहीं है. डेली वर्कआउट आपको परिणाम देगा.