Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Shrimad Ramayan: सोनी टीवी पर आने वाला श्रीमद रामायण दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. ये शो इसी साल जनवरी में टीवी पर शुरू हुआ था. इसमें सुजय रेउ भगवान राम के किरदार में दिखे हैं और प्राची बंसल माता सीता के रोल में दिखी है. श्रीमद रामायण हिंदू पौराणिक महाकाव्य रामायण पर बेस्ड है. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि ये ऑफ-एयर होने वाला है. अब इसपर सुजय ने चुप्पी तोड़ी है. जानिए उन्होंने क्या कहा.
श्रीमद रामायण नहीं होगा ऑफ-एयर
श्रीमद रामायण में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि भगवान हनुमान लंका पहुंच गए है और लंका के अंदर घुसने का तरीका खोज रहे हैं. वहीं, सुजय रेउ ने ईटाइम्स से बातचीत में शो के ऑफ-एयर होने को लेकर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि, मैंने भी ऑफ-एयर होने की खबरें पढ़ी और सुनी है. लोग मुझसे भी इसके बारे में पूछ रहे है, लेकिन मेरे पास कोई जानकारी नहीं है. एक्टर ने आगे कहा, मुझे नहीं लगता कि ये शो जून में ऑफ-एयर हो सकता है, क्योंकि अभी कई सीक्वेंस बचे हुए है.
Also Read- Ramayana: ‘रामायण’ फेम अरुण गोविल ने रणबीर कपूर के राम बनने पर तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात
सुजय रेउ ने फैंस से की ये अपील
सुजय रेउ ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, सुंदरकांड शुरू होने वाली है, वो युद्धकांड होना बाकी है, जहां सारे एक्शन सीक्वेंस दिखाए जाएंगे. अभी बहुत कुछ दिखाने बाकी है. साथ ही एक्ट्रस ने दर्शकों के लिए मैसेज दिया कि, मुझे लगता है कि दर्शकों को अभी इन ऑफ-एयर अफवाहों पर ध्यान नहीं लगाना चाहिए. उन्हें सिर्फ एपिसोड देखना चाहिए और एंजॉय करना चाहिए. वहीं, सुजय ने बताया कि श्रीमद रामायण उनके करियर में में सबसे बड़ा मील का पत्थर रहा है. जब भी ये शो ऑफ-एयर होगा, मैं जरूर इमोशनल हो जाऊंगा क्योंकि ये शो मेरे बाकी शोज से अलग है. वहीं, नितेश तिवारी भी रणबीर कपूर को लेकर रामायण फिल्म बना रहे हैं.
साल 2024 में टीवी पर मचेगा धमाल, शुरू होंगे ये 5 नए सीरियल्स, मिलेगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट