Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Shrimad Ramayan: शो श्रीमद रामायण में रावण का किरदार निकितिन धीर निभाते हैं. लगातार शो के प्रोमोज और सेट से अपनी तसवीरें वो शेयर करते दिखते है. इसमें सुजय रेउ, भगवान राम के किरदार में दिखते हैं, जबकि प्राची बंसल, सीता के किरदार में दिखती है. वहीं, निकितिन को लेकर एक खबर आ रही है कि उनके हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है. एक्टर अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख के साथ फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आएंगे.
निकितिन धीर अब किस प्रोजेक्ट में नजर आएंगे
निकितिन, अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आएंगे. फिल्म के कास्ट में वो शामिल हो गए है. हाउसफुल 3 में भी निकितिन ने एक्टिंग किया था. एक बार फिर से मूवी में वो वापसी कर रहे हैं.
हाउसफुल 5 की शूटिंग कब निकितिन धीर शुरू करेंगे
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट की मानें तो, निकितिन जल्द ही फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग के लिए लंदन जाने वाले हैं. इस मूवी का निर्देशन मनसुखानी कर रहे हैं, जबकि निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं.
क्या अब श्रीमद रामायण छोड़ देंगे निकितिन धीर
निकितिन धीर, श्रीमद रामायण छोड़ेंगे या नहीं, इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है.
निकितिन धीर ने किन-किन शोज में काम किया है
निकितिन धीर ने जोधा अकबर से अपने करियर की शुरूआत की, जो साल 2008 में आया था. मूवी में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने लीड़ रोल निभाया था. एक्टर ने मिशन इस्तांबुल में भी काम किया है, जिसमें विवेक ओबेरॉय, श्रेया सरन और जायद खान है. फिल्मों के अलावा एक्टर ने इश्कबाज, द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण, फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 5, नागार्जुन – एक योद्धा शामिल है.
क्या हाउसफुल 5 में चित्रांगदा सिंह और डिनो मोरिया की एंट्री हुई
जी हां. डिनो मोरिया और चित्रांगदा सिंह की एंट्री हाउसफुल 5 में हो गई है. अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, संजय दत्त, रितेश देशमुख शामिल है.
Entertainment Trending Video