Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya ) की शादी की रस्में शुरू हो गई है. वो 16 नवंबर को नेवी ऑफिसर संग विवाह बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. अब श्रद्धा आर्या ने अपने होनेवाले पति की एक तसवीर शेयर की है जिसमें उनके हथेली पर लगी श्रद्धा नाम की मेहंदी दिख रही है. हालांकि एक्ट्रेस ने उनका चेहरा छुपा दिया है. उन्होंने सेशे पहना है जिस पर लिखा हुआ है ‘ग्रूम टू बी’ यानी ‘होने वाला दुल्हा.’
इसके अलावा अपनी इंस्टा स्टोरी पर श्रद्धा आर्या ने एक तसवीर शेयर की है जिसमें वो पिज्जा खाती नजर आ रही हैं. पिंक कलर के ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं कुछ वीडियोज में वो अपने दोस्तों संग डांस करती नजर आ रही हैं. श्रद्धा की चेहरे की चमक से साफ जाहिर है कि वो अपनी शादी को लेकर कितनी एक्साइटिड हैं.
इससे पहले श्रद्धा आर्या की प्री-वेडिंग सेरेमनी का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया था. वीडियो में उनके परिवार के सदस्य एक्ट्रेस के माथे पर टीका लगाते नजर आ रहे हैं. श्रद्धा पूजा की थाली के सामने हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेती हैं और जिसमें फूल और दीये रखे हैं. अपने प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए श्रद्धा आर्या ने एक मल्टीकलर सलवार सूट चुना था जिसे उन्होंने पिंक दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था.
एक करीबी सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि वह दिल्ली के एक नौसैनिक अधिकारी राहुल शर्मा से शादी कर रही हैं. “दूल्हे का नाम राहुल शर्मा है और वह नौसेना में अधिकारी हैं. वह एक फैमिली फ्रेंड हैं जो मीडिया और शोबिज से दूर रहना पसंद करते हैं.दिलचस्प बात यह है कि यह एक अरेंज मैरिज है.” श्रद्धा आर्या की शादी का वेन्यू दिल्ली का अंदाज होटल एरोसिटी है. श्रद्धा की शादी की मेहमानों की लिस्ट में सिर्फ फैमिली और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे क्योंकि कपल चाहते हैं कि ये एक छोटा ही फंक्शन हो.