Ijazzat Hai video: जैस्मीन भसीन और शिविन नारंग टेलीविजन उद्योग में सबसे पसंदीदा नामों में से हैं. अब पहली बार दोनों साथ आये हैं. उनका लेटेस्ट सॉन्ग इजाजत है (Ijazzat Hai) रिलीज हो गया है. इस गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने लायक है. वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. इस सॉन्ग को राज बर्मन ने अपनी आवाज दी है और इसके लिरिक्स कुमार ने लिखे है. जैस्मीन को आखिरी बार “क्या कर दिया” नामक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. इसके अलावा वो यारों सब दुआ करो, प्यार करता हो ना, चन्ना मेरेया वे शामिल हैं. शिविन को आखिरी बार “मैं तेरा हो गया” में देखा गया था, इसके अलावा वो मैनूं लगदा, चले आते हैं, टूटा तारा, दूरियां, फकीरा जैसे वीडियोज में दिख चुके हैं.