Rito Riba Heer Ranjha song: ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा यानी शिवांगी जोशी का नया गाना हीर रांझा रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये सॉन्ग काफी खूबसूरत है और ‘इंडियन आइडल 13’ फेम रीतो रीबा ने गाया है. उनकी आवाज में ये सॉन्ग दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है. वीडियो मे शिवांगी, रोहित खंडेलवाल के साथ नजर आ रही है. गाना Play DMF के आधिकारिक यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इसका म्यूजिक रजत नागपाल ने दिया है औऱ इसके बोल रीतो और राणा सोतल ने लिखा है. ये रोमांटिक सॉन्ग आपको यकीनन पसन्द आने वाली है. रिलीज के साथ ही इसपर खूब सारे लाइक्स आने लगे है.