सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर पहली बार बोली शहनाज गिल, कहा- इस वजह से कभी नहीं दिखाया सिड के लिए अपना दुख.. 6

मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की लवस्टोरी के बारे में हर कोई जानता है. दोनों टीवी के मोस्ट लव्ड कपल में से एक हैं. दोनों कपल की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी, वहीं से दोनों को एक दूसरे संग अटैचमेंट हो गया और ये फैंस के चहेते बन गए.

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर पहली बार बोली शहनाज गिल, कहा- इस वजह से कभी नहीं दिखाया सिड के लिए अपना दुख.. 7

हालांकि बीते 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इस घटना के बाद शहनाज गिल बुरी तरह टूट गई थी. हालांकि धीरे-धीरे उन्होंने खुद को संभाला और अब उन्होंने पहली बार सिड के निधन पर खुलकर बातचीत की है.

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर पहली बार बोली शहनाज गिल, कहा- इस वजह से कभी नहीं दिखाया सिड के लिए अपना दुख.. 8

शहनाज गिल ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा, ”दुनिया के आगे रोओगे तो लोग बोलेंगे सहानुभूति लेना चाह रही है. लोग आपको कमजोर समझेंगे, मैं ऐसे नहीं दिखना चाहती.

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर पहली बार बोली शहनाज गिल, कहा- इस वजह से कभी नहीं दिखाया सिड के लिए अपना दुख.. 9

शहनाज गिल ने आगे कहा, हालांकि, सिड के जाने के बाद मैंने कभी भी अपनी भावनाओं को छिपाने की कोशिश नहीं की. मैंने खुद इससे निपटा और मैं इसके साथ बिल्कुल ठीक हूं.”

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर पहली बार बोली शहनाज गिल, कहा- इस वजह से कभी नहीं दिखाया सिड के लिए अपना दुख.. 10

आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के कुछ महीनों बाद शहनाज ने उनको एक गाने तू यहीं है गाने से ट्रिब्यूट दिया था. ये गाना काफी इमोशनल कर देने वाला था.