Diwali Party: दिवाली पार्टी में शहनाज गिल ने विक्की कौशल संग खिंचवाई फोटो, कैप्शन पर अटका फैंस का ध्यान
Diwali Party 2022: रमेश तौरानी की दिवाली 2022 में बॉलीवुड सेलेब्स सज-धज के पहुंचे. इसमें शहनाज गिल भी दिलकश अंदाज में नजर आई. पार्टीज की तसवीरें धीरे-धीरे बाहर आ रही है. शहनाज ने खास शख्स संग फोटो शेयर की है.
![Diwali Party: दिवाली पार्टी में शहनाज गिल ने विक्की कौशल संग खिंचवाई फोटो, कैप्शन पर अटका फैंस का ध्यान 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/876a63dd-71e2-4f6a-8065-46fca1a0076a/sana.jpg)
रमेश तौरानी की दिवाली 2022 पार्टी में शहनाज गिल भी नजर आई. इस दौरान वो ब्लैक शिमरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लगी. उन्होंने कुछ देर पहले पार्टी की तसवीरें पोस्ट की है. इसमें वो बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के साथ दिख रही है.
शहनाज, विक्की कौशल के साथ पोज देते दिख रही है. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, हुन बनी न गल, 2 पंजाबी एक फ्रेम वीच. तसवीरों में दोनों मुस्कुराते हुए दिख रहे है. फोटोज वायरल हो रही है.
शहनाज गिल इस फोटो में किसी बात पर हंसती दिख रही है. इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, हाय, हाय. एक अन्य यूजर ने लिखा, क्वीन. एक और ने लिखा, आप दोनों साथ में फिल्म क्यों नहीं करते.
रमेश तौरानी की पार्टी में विक्की, अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ नजर आए. दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज भी दिए. कैट रेड शरारा आउटफिट में काफी खूबसूरत लगी. जबकि विक्की ब्लू और व्हाइट ड्रेस में काफी स्मार्ट लगे.
शहनाज गिल, सलमान खान के फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू कर रही है. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है.