Shehnaaz Gill latest Photoshoot : बिग बॉस फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इनदिनों अपने लेटेस्‍ट म्‍यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद वो लगातार चर्चा में हैं और स्‍टाइल सेंस से लोगों का ध्‍यान खींच रही हैं. अब उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनका बोल्‍ड अंदाज देखने लायक है. शहनाज की अदाएं फैंस को दीवाना बना रही हैं.

इन तसवीरों में शहनाज गिल व्‍हाइट ट्रांसपेरेंट फुल स्‍लीव्‍स और ब्‍लू जींस में नजर आ रही हैं. वो कार की सीट पर बैठकर एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही हैं. ओपन हेयर में एक्‍ट्रेस बेहद स्‍टाइलिश और खूबसूरत नजर आ रही हैं. कुछ घंटे पहले शेयर की गई इन तसवीरों को अबतक 599, 851 व्‍यूज मिल चुके हैं जो बढ़ता ही जा रहा है. शहनाज की तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

शहनाज गिल की तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ उफ्फ तेरी अदा.’ एक और यूजर ने लिखा,’ वाह आपकी किलर आंखें.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मुंबई आपको मिस कर रही है, प्‍लीज जल्‍दी वापस आ जाओ.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप इंटरनेशनल क्रश हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हॉटनेस ओवरलोडिड.’ एक और यूजर ने लिखा,’ लाखों दिलों की धड़कन शहनाज गिल.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप बहुत खूबसूरत हो.’

Also Read: The Kapil Sharma Show : आप भी बन सकते हैं कपिल शर्मा के शो का हिस्‍सा, कॉमेडी किंग ने दिया ये सुनहरा मौका

बता दें कि, शहनाज़ गिल एक एक्‍ट्रेस होने के साथ साथ एक मॉडल और सिंगर भी हैं. उन्होंने मॉडलिंग करियर की शुरुआत साल 2015 के म्यूजिक वीडियो “शिव दी किताब” से की थी. साल 2017 में, उन्होंने पंजाबी फिल्म सत श्री अकाल इंग्लैंड में एक एक्‍ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया था. सितंबर 2019 में, शहनाज गिल ने रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आई थीं, जहां वो टॉप 3 तक पहुंचने में कामयाब रही थीं. इस सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला रहे थे, जिनके साथ शहनाज की एक अच्‍छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी.

शहनाज गिल कई म्‍यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं जिसमें “भुला डूंगा”, “कह गई सॉरी”, “कुर्ता पायजामा”, “वादाहै” और “शोना शोना”, “फ्लाई” जैसे कई म्‍यूजिक वीडियो शामिल हैं. गिल वो जल्‍द ही सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मिलकर तीसरे म्‍यूजिक वीडियो “हैबिट” में दिखनेवाली हैं. शहनाज गिल इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म होंसला रख की शूटिंग को लेकर कनाडा में हैं.