पॉपुलर टेलीविजन एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से उनकी कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल टूट गई हैं. शहनाज की हालत को लेकर फैंस काफी परेशान हैं. एक्ट्रेस क लेकर खबर थी कि वो ना ठीक से खा रही है और ना ही सो रही. अब एक्ट्रेस को लेकर अपडेट आया है कि वो ग्लूकोज पर सर्वाइव कर रही है. इसे लेकर उनके डिजाइनर केन फर्न्स ने सच्चाई बताई है.

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के दौरान शहनाज गिल बेसुध होकर रो रही थी. उनकी तसवीरें जो आई थी, उसे देखकर हर किसी का दिल पिघल गया था. एक्ट्रेस की हालत के बारे में फैंस ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है. एक्ट्रेस के एक फैन पेज ने उनके डिजाइनर केन फर्न्स से चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, जो अब वायरल हो रहा है.

इस स्क्रीनशॉट में फैन ने केन फर्न्स को मैसेज कर पूछा, लोग कह रहे हैं वो ग्लूकोज पर है, क्या ये सच है? मुझे पता है, आप उनकी अच्छी तरह देखभाल कर रहे हैं पर फिर भी बोलूंगी सना का ध्यान रखना. अगर सना की हेल्थ ठीक है तो कम से कम मैसेज को रिएक्ट कर देना. इसका जवाब देते हुए केन ने लिखा, नहीं, वो ग्लूकोज पर नहीं है.

Also Read: Sidharth Shukla और शहनाज गिल इस म्यूजिक वीडियो में आखिरी बार दिखेंगे साथ, देखें Unseen PICS

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी सोशल मीडिया पर पॉपुलर जोड़ियों में से एक थी. अब ये जोड़ी टूट गई और फैंस का दिल भी. फैंस दोनों को सिडनाज के नाम से बुलाते थे. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दोनों दिसम्बर में शादी करने वाले थे.

वहीं, बीते दिन शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के म्यूजिक वीडियो के शूटिंग की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. तसवीर में दोनों ब्लू आउटफिट में बीच किनारे नजर आए थे. ये हैबिट म्यूजिक वीडियो से था, जिसकी अधूरी शूटिंग हुई है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इस पॉपुलर टीवी एक्टर के साथ शादी करने वाली थी बबीता जी?