पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल अपनी ग्लैमरस अदाओं से हर किसी का दिल जीत लेती है. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. ऐसा कोई नहीं होगा, जो शहनाज को पसंद नहीं करता है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. बिग बॉस 13 से उन्हें घर-घर पहचान मिलीं. इस शो में उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी फेमस हो गई, जो आजतक लोगों को याद है. उन्हें फैंस प्यार से सिडनाज कहते थे. हालांकि दोनों की जोड़ी को किसी की नजर लग गई और बीते 2 सितबंर 2021 को सिद्धार्थ का निधन हो गया. जिसके बाद से शहनाज लगातार अपने काम पर ध्यान देने लगी और कई बड़े प्रॉजेक्ट्स में नजर आईं.

साल 2023 का आगाज

अब हर कोई जानना चाहता था कि शहनाज ने किसके साथ नये साल का आगाज किया. क्या वो घर में अकेली रही. तो हम आपको बता दें कि शहनाज सिद्धार्थ के बिना जरूर थी, लेकिन उनका एहसास साथ था. एक्ट्रेस ब्रह्माकुमारी के पास पहुंची. बाद में घर पर ही रहकर उन्होंने चिल किया. बता दें कि बीते दिनों शहनाज गुरु रंधवा के साथ किसी गाने के शूट पर दिखाई दी. दोनों ने ढेर सारे पोज दिया. शहनाज रेड स्लिट गाउन में काफी स्टाइलिश लग रही थी.

https://twitter.com/gurleentweetz/status/1609612237324574722
सिद्धार्थ शुक्ला को यादकर इमोशनल हुईं शहनाज गिल

सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन पर शहनाज गिल ने एक इमोशनल पोस्ट किया था. एक्ट्रेस ने एक्टर की फोटो लगाकर लिखा, एक दिन मैं तुमसे फिर मिलूंगी दोबारा. साथ ही उन्होंने हार्ट और एंजेल का इमोजी भी बनाया. इसके अलावा शहनाज ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कई अन्य तसवीरें भी पोस्ट की है. उन्होंने बर्थडे केक की फोटो लगाई है, जिसमें केक बना हुआ है. एक अन्य फोटो में वो एक्टर का हाथ पकड़े दिख रही है.


Also Read: शालीन भनोट ने टीना दत्ता को किया लिप Kiss, दोनों की केमिस्ट्री देख साजिद खान बोले- टॉप लेवल के फ्रॉड…
इन फिल्मों में दिखेंगी शहनाज गिल

वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल को पॉपुलैरिटी बिग बॉस 13 से मिलीं. यहां उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी. दोनों की केमिस्ट्री काफी अलग थी, लेकिन फैंस की फेवरेट थी. इस बीच, शहनाज ने अपनी पहली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. जिसमें सलमान खान हैं. ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज हो रही है, इसके बाद जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही के साथ ‘100 प्रतिशत’ भी पाइपलाइन में है.