Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Ashneer Grover troll: रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज और भारत पे (BharatPe) के फाउंडर अशनीर ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. 30 साल के अशनीर ग्रोवर इन दिनों शो की वजह से काफी पॉपुलर हो गए है. इस बीच अशनीर ग्रोवर ने एक फोटो रैपर-सिंगर और हुनरबाज के जज बादशाह(Badshah) के साथ शेयर किया. लेकिन इसे लेकर वो इंटरनेट पर ट्रोल होने लगे.
दरअसल, अशनीर ग्रोवर ने रैपर बादशाह के साथ मुलाकात की. वे एक प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट के ऑफिस में मिले. इस दौरान अशनीर ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर सिंगर साथ फोटो पोस्ट की. तसवीर में दोनों काफी खुश दिख रहे है. बादशाह रेड एंड व्हाइट जैकेट में दिख रहे है और अशनीर ग्रोवर ब्लैक हुड़ी पहने हुए है.
इस फोटो को लेकर ट्रोल हो रहे अशनीर ग्रोवर
अशनीर ग्रोवर ने फोटो शेयर कर बताया कि बादशाह के साथ उन्होंने काफी अच्छा समय बिताया. साथ ही उन्होंने रैपर को अपना फेवरेट सिंगर और आर्टिस्ट बताया. इसके बाद मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ये सब दोगलापन है. एक अन्य यूजर ने लिखा, बादशाह आपके पसंदीदा गायक? ये सब दोगलापन है. एक और यूजर ने लिखा, अब क्या म्यूजिक का बिजनेस शुरू कर रहे है?
शार्क टैंक इंडिया में अशनीर ग्रोवर
बता दें कि अशनीर ग्रोवर द्वारा शो शार्क टैंक इंडिया में यूज किए गए एक डायलॉग सब दोगलापन है काफी पॉपुलर हुआ है. इसपर काफी फनी मीम्स अब तक बन चुके है. शो में अशनीर ग्रोवर के अलावा नमिता थापर, विनीता सिंह, अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल और गजल अलाग जज के रूप में आते है. कुछ समय पहले सब कपिल शर्मा शो में आए थे.
इंडियाज गॉट टैलेंट में बादशाह
बादशाह इन दिनों टैंलेट रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में बतौर जज बनकर आ रहे है. शो में शिल्पा शेट्टी, किरण खेर और मनोज मुंतशिर हैं. शो क प्रोमोज वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते है. हर शनिवार और रविवार को शो टेलीकास्ट होता है.