Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Shaitaan Starcast Fees: अजय देवगन की इस साल की पहली फिल्म शैतान के रिलीज होने में सिर्फ कुछ दिन बचे हुए है. फिल्म में एक्टर दमदार अंदाज में दिखे हैं.
शैतान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे. ट्रेलर में आर माधवन का भयानक लुक देख सब डर गए. माधवन इसमें विलेन बने है.
अजय देवगन ने फिल्म में काम करने के लिए मोटी फीस ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने 25 करोड़ रुपये की फीस ली है. हालांकि इस बार में मेकर्स की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है.
शौतान में शैतान बने आर माधवन की झोली में 10 करोड़ रुपये आए है, जो अजय देवगन से कम है. वहीं, एक्ट्रेस ज्योतिका को 5 करोड़ रुपए बतौर फीस मिली है.
इस फिल्म में जानकी बोड़ीवाला अजय देवगन की बेटी के रोल में है. जानकी पर ही काला जादू किया जाएगा. इस फिल्म के लिए जानकी ने 2-3 करोड़ रुपये लिए हैं.
शौतान में अजय देवगन की बेटी का किरदार जानकी बोड़ीवाला निभा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जानकी फिल्म में काम करने के लिए 2-3 करोड़ रुपए ले रही है. फिल्म में वो काला जादू के वश में दिखती है.
विकास बहल द्वारा निर्देशित शैतान 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है. इसके रिलीज होने में सिर्फ कुछ दिन बच गए है.
शैतान एक गुजराती हॉरर फिल्म वश का आधिकारिक रीमेक है. इसे 2023 में रिलीज किया गया था. वश में जानकी नजर आई थी और वह हिंदी रीमेक में अपनी भूमिका दोहराएगी.
शौतान की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. पूरे देश में यह आंकड़ा बढ़कर 66 लाख सकल हो गया है. इसमें 28,000 से अधिक टिकट शामिल हैं.