IPL 2022: आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में आज से शुरू हो गया है. इसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. 590 खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरु में होने वाली है. ब्रीफिंग इवेंट में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शामिल हुई. स्टारिकड की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शाहरुख खान के बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान ने इसमें भाग लिया. ट्विटर पर कुछ फोटोज वायरल हो रही. इसमें आर्यन और सुहाना प्रबंधकीय टीम के सदस्यों और कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी के साथ दिख रही है. दोनों भाई- बहन कैजुअल लुक में दिख रहे है और उन्होंने मास्क लगाया हुआ है.

आर्यन खान और सुहाना की तसवीरें वायरल

आर्यन खान और सुहाना खान तसवीरों में ब्रीफिंग सुनते हुए दिख रहे हैं. पिछले साल आर्यन जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता के साथ नजर आए थे. इस दौरान उनकी फोटोज इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी. बता दें कि सुहाना खान हाल ही में अमेरिका से कुछ समय पहले ही मुंबई लौटी है. वो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के Tisch School of Arts में पढ़ाई कर रही थी.

Also Read: अल्लू अर्जुन की 5 साल की बेटी ने कच्चा बादाम पर जमकर किया डांस, फैंस बोले- पुष्पा की बेटी किसी से कम नहीं

सुहाना खान बॉलीवुड मे करेंगी डेब्यू!

सुहाना खान पिछले दिनों फिल्म निर्माता जोया अख्तर के ऑफिस से बाहर निकलती दिखी थी. जिसके बाद कयास लगने लगे थे कि वो जल्द ही बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं. बॉलीवुड फोटोग्राफर योगेन शाह ने स्टारकिड की तसवीरें पोस्ट की थी. इनमें वो व्हाइट कलर के टैंक टॉप में बेज रंग के कार्गो पैंट में नजर आई थी.

सुहाना सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव

वहीं, आर्यन खान सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. पिछले साल क्रूज ड्रग्स केस में वो फंसे थे. जबकि उनकी बहन सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सुहाना आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.