Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
SDGM: इंडिया में अगर सबसे बड़ी एक्शन फिल्म कि बात हो और सनी देओल और उनकी फिल्म गदर का जीकर ना हो ये तो हो नहीं सकता, लेकिन अब सनी देओल जल्द ही इंडिया की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म लेके आ रहे है, जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने बीते महीने में कि थी, अब एक बार फिर से वोट फिल्म चर्चा में है, हाल ही में सनी देओल की आने वाली एक्शन फिल्म SDGM में रणदीप हुड्डा की एंट्री की खबर ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. इस खबर का एलान रणदीप हुड्डा ने अपने 48वें जन्मदिन के मौके पर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना पोस्टर शेयर करते हुए यह खुशखबरी दी.
बर्थडे पर मिला खास तोहफा
रणदीप हुड्डा ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि वे सनी देओल के साथ इस एक्शन फिल्म में काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. उन्होंने लिखा, “इस एक्शन फीस्ट- SDGM का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं. सनी देओल फिल्म कि पूरी टीम से मिलने का वेट नहीं कर सकता. ये सफर बड़ा मजेदार होने वाला है.
Also read:सनी देओल की ‘बॉर्डर’ से डिलीट किया गया इमोशनल सीन…27 साल बाद भी आंखों में आंसू
सनी देओल का स्वागत
सनी देओल ने भी रणदीप हुड्डा का स्वागत किया और उनके साथ काम करने की खुशी जाहिर की. फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने भी रणदीप को उनके बर्थडे पर बधाई दी और फिल्म में उनकी एंट्री की अनाउंसमेंट की.
SDGM की स्टार कास्ट
SDGM की स्टार कास्ट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ रेजिना कैसंड्रा और सैयामी खेर भी शामिल हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन गोपीचंद मालिनेनी कर रहे हैं, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं. फिल्म जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है.
रणदीप का करियर
रणदीप हुड्डा का करियर हमेशा से ही काफी चर्चाओं में रहा है. हाल ही में वे स्वातंत्र्य वीर सावरकर फिल्म में नजर आए थे, जिसे उन्होंने डायरेक्ट, प्रोड्यूस और राइट भी किया था. अब वे सनी देओल की SDGM में नजर आएंगे, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा होगा.