Sawai Bhatt Song : इंडियन आइडल 12′ के टॉप 8 कंटेस्टेंट में से एक सवाई भाट को बॉलीवुड के फेमस सिंगर और इस शो के जज हिमेश रेशमिया ने पहला ब्रेक दिया. शनिवार को उनका गाना भी रिलीज हो गया. सवाई के फैंस ने उनके गाने को जबरदस्त प्यार दिया है. इस गाने के बोल आपके दिल छू लेंगे और वाकई सवाई की आवाज भी कमाल है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हिमेश रेशमिया के नए एल्बम ‘हिमेश दिल से’ यह गाना ट्रेंड में आ गया है. हिमेश ने सिंगर के साथ गाने को रिलीज करने का ऐलान पहले ही कर दिया था.