Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. इन-दिनों सामंथा विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) संग कश्मीर में अपनी फिल्म कुशी की शूटिंग कर रही हैं. अब खबर है कि दोनों स्टार्स एक स्टंट सीन करते समय घायल हो गए हैं.
सामंथा और देवरकोंडा हुए घायल
देवरकोंडा की टीम के एक सदस्य ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, “सामंथा और विजय कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक स्टंट सीक्वेंस कर रहे थे, इस दौरान उन्हें चोटें आईं. फिल्म का ये सीन काफी मुश्किल था. जिसमें दोनों अभिनेताओं को लिद्दर नदी के दोनों किनारों पर बंधी रस्सी के ऊपर एक गाड़ी चलाना था, लेकिन दुर्भाग्य से, वाहन गहरे पानी में गिर गया और दोनों की पीठ में चोट लग गई. दोनों इस वक्त डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.
डॉक्टर्स कर रहें जांच
बताया ये भी जा रहा है कि इतना चोट लगने के बावजूद भी सामंथा और देवरकोंडा ने फिल्म की शूटिंग जारी रखी. हालांकि शूटिंग के दौरान दोनों को पीठ दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद “दोनों अभिनेताओं को तुरंत डल झील के किनारे के होटल में ले जाया गया और फिजियोथेरेपिस्ट को बुलाया गया. दोनों का इलाज चल रहा है.
Also Read: शमशेरा के सेट से रणबीर कपूर और संजय दत्त का वीडियो LEAK, सीरियस मूड में दिखे रील और रियल लाइफ ‘संजू’
फिल्म इस दिन होगी रिलीज
सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की कुशी फिल्म इसी साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. यह तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. इस फिल्म में दोनों स्टार्स दूसरी बार साथ काम करने वाले हैं. इससे पहले दोनों ने साल 2018 में फिल्म महानती में एक साथ काम किया था. इस बीच, सामंथा ने अपने शूटिंग लोकेशन से कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटोज देख ऐसा लग रहा है कि सामंथा शूटिंग को काफी एंजॉय कर रही हैं.