PHOTOS: सलमान खान की भांजी Alizeh Agnihotri जल्द ही बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू, देखिये उनका हॉट अवतार
सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. अभिनेत्री ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और यह अगले साल रिलीज होने वाली है.
![PHOTOS: सलमान खान की भांजी Alizeh Agnihotri जल्द ही बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू, देखिये उनका हॉट अवतार 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/b1521640-ca2a-4207-ad25-9bcfb8239ae0/Alizeh_Agnihotri.jpg)
सलमान खान की खूबसूरत भांजी अलिजेह अग्निहोत्री को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. खैर, अब उनके इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है. अलिजेह अवनीश बड़जात्या की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है.
अलिजेह ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. ये फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस सलमान की बहन अलवीरा खान और निर्माता अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं.
अलिजेह अग्निहोत्री की उम्र 22 साल है. इंस्टाग्राम पर उनके 133k फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर अलिजेह काफी एक्टिव रहती है. वह अक्सर अपने फैंस के लिए खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती है, जिसे देखकर फैंस आहें भरते है.
2019 में, ऐसी खबरें आई थी कि अलिजेह सलमान खान की दबंग 3 के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी. लेकिन ये महज अफवाह निकली. एक्ट्रेस को सलमान खान के साथ कई इवेंट पर स्पॉट किया गया है.
अलिजेह ने भले ही अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू न किया हो, लेकिन उनकी हॉट अदाओं पर फैंस दिल हार बैठते है. एक्ट्रेस को जिम के बाहर भी कई बार स्पॉट किया जा चुका है. उनके टोन्ड फिगर देख ऐसा लगता है कि वह काफी फिटनेस फ्रीक है.