‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आयेंगी रुबीना दिलैक, बोलीं- माधुरी दीक्षित के सामने डांस करना बड़ी चुनौती…
रुबीना दिलैक ने कहा कि वह शो के साथ एक नयी चुनौती का इंतजार कर रही हैं. अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, “एक अभिनेत्री होने के नाते मैंने पहले भी पर्दे पर अभिनय किया है, लेकिन इन दोनों जज और माधुरी दीक्षित के सामने नृत्य करना मेरे लिए एक नयी चुनौती होगी और मुझे चुनौती लेना पसंद है.”
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/rubina-dilaik-1024x640.jpg)
बिग बॉस 14 जीतने के बाद टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आ रही हैं. वो अपने खतरनाक स्टंट से फैंस को चौंका रही हैं. अब खबरें है कि रुबीना दिलाइक एक और रियलिटी शो में एंट्री करने के लिए तैयार है. वो झलक दिखला जा 10 में नजर आएंगी. अब एक्ट्रेस ने कंफर्म कर दिया है कि वो इस शो का हिस्सा होंगी.
‘झलक दिखला जा’ में दिखेंगी रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक का कहना है कि वह डांस शो ‘झलक दिखला जा’ के अगले सीजन में अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने की उम्मीद करती हैं. फिल्म निर्माता करण जौहर, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने और अभिनेत्री नोरा फतेही कलर्स के चर्चित शो ‘झलक दिखला जा’ के दसवें संस्करण के जूरी सदस्य हैं. बता दें कि शो सितंबर में ऑनएयर होगा.
माधुरी दीक्षित के सामने डांस करना एक बड़ी चुनौती
रुबीना दिलैक ने कहा कि वह शो के साथ एक नयी चुनौती का इंतजार कर रही हैं. अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, “एक अभिनेत्री होने के नाते मैंने पहले भी पर्दे पर अभिनय किया है, लेकिन इन दोनों जज और माधुरी दीक्षित के सामने नृत्य करना मेरे लिए एक नयी चुनौती होगी और मुझे चुनौती लेना पसंद है.”
‘झलक दिखला जा’ में नजर आयेंगे ये स्टार्स भी
उन्होंने आगे कहा, “मैं नयी नृत्य शैलियों को सीखने और अपने नृत्य कौशल में सुधार करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का मनोरंजन करना जारी रखूंगी और उनकी उम्मीदों पर खरी उतरूंगी.” दिलैक के अलावा, शिल्पा शिंदे, धीरज धूपड़, पारस कलनावत, निया शर्मा, अमृता खानविलकर और नीति टेलर समेत अन्य लोग शो का हिस्सा बनेंगे.
Also Read: Raksha Bandhan Movie Review: मेलोड्रामा और मसखरेपन का ओवरडोज है रक्षाबंधन
इन सीरियल्स में दिख चुकी हैं रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक सलमान खान के शो बिग बॉस 14 की विनर रह चुकी हैa. रुबीना छोटी बहू, पुनर्विवाह, शक्ति अस्तित्व के एहसास जैसे शो में काम कर चुकी है. एक्ट्रेस ने अभिनव शुक्ला संग शादी की है जो एक एक्टर है. लेकिन वो अपने पति से ज्यादा पॉपुलर है. लोकमत टाइम्स के मुताबिक, एक्ट्रेस प्रति एपिसोड लगभग 18-20 लाख रुपये लेती है. इन दिनों वो खतरों के खिलाड़ी में भाग ले रही है.