Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
रुबीना दिलाइक इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं. एक्ट्रेस मल्टी टैलेंटिड हैं और उन्होंने कई बार इसे साबित किया है. वह सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहती हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. वो अक्सर अपनी सेल्फी, शानदार तस्वीरें, अभिनव शुक्ला के साथ रोमांटिक तस्वीरें और डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. बहुत से लोगों को पता है कि उन्हें डांस करना बहुत पसंद हैं. वह एक अद्भुत डांसर हैं. अब उनका एक दमदार डांस वीडियो सामने आया है जिसने फैंस को इंप्रेस किया है.
रुबीना ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. उनके सिजलिंग डांस मूव्स आपको इंप्रेस कर देंगे. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “डांस #जादू है, डांस #प्रेम है. और विभिन्न रूपों को सीखना यह जानना है कि कैसे करना जादू है.” उनके साथ एक्ट्रेस के ट्यूटर सद्दाम सैय्यद भी नजर आ रहे हैं. उनके वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, हमारी शेरनी अब मोरनी बन गई है और डांस कर रही हैं. एक और यूजर ने लिखा, मैं आप पर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा हूं. एक और यूजर ने लिखा, सच यार ये जादू है. एक और यूजर ने लिखा, आपको नागिन 6 में देखने के लिए बेताब हूं. एक और यूजर ने लिखा, आपने आग लगा दी.
रुबीना को छोटी बहू में राधिका और शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में सौम्या सिंह की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. वह बिग बॉस 14 की विनर भी हैं. एक्ट्रेस अर्ध के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है. यह फिल्म संगीतकार पलाश मुच्छल की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है. रुबीना उसी में हितेन तेजवानी और राजपाल यादव के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘नई शुरुआत’. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Also Read: कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की ये खास तसवीर
बता दें कि रुबीना दिलैक के सोशल मीडिया पर तगड़े फैन-फौलोइंग है. उनकी फोटोज मिनटों में वायरल हो जाती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं. हालांकि लॉकडाउन में उन्होंने वेट गेन कर लिया था. इसकी वजह से ट्रोलर्स ने उनकी बॉडी शेमिंग की थी. रुबीना ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था.