Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
सोनू सूद की ओर से होस्ट किए गए रोडीज के नए सीजन में प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती गैंग लीडर के रूप में नजर आ रहे हैं. हालिया प्रोमो में रिया और प्रिंस नरूला इंदौर में ऑडिशन के दौरान तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं. प्रिंस, जिनकी टीम में पहले से ही 13 प्रतियोगी हैं, वो अपना टॉप 10 कंटेस्टेंट चुनते हैं. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई शुरू होती है. जिसके बाद सोनू सूद इसे खत्म करने के लिए बीच में आते हैं, लेकिन उनका झगड़ा जारी रहता है.
प्रिंस और रिया की हुई जबरदस्त लड़ाई
रोडीज 19 अपने मजेदार और रोमांचक एपिसोड के साथ दर्शकों का जबरदस्त एंटरटेनमेंट कर रहा है. इस सीजन में गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती ने रियलिटी शो में गैंग लीडर के रूप में अपना डेब्यू किया है. लड़ाई की शुरुआत ऐसे होती है, जब प्रिंस, को अपने गैंग के लिए टॉप 10 कंटेस्टेंट को चुनने के लिए कहा गया. हालांकि, निर्णय लेते समय प्रिंस घबरा गये और साथी गैंग लीडर रिया के साथ युद्ध की स्थिति में आ गये. उन्होंने एक्ट्रेस से कहा, “इसको तो खुद कुछ नहीं पता.” एक्ट्रेस ने गुस्से में कहा, ‘आपको हमेशा सबके साथ इतना पर्सनल क्यों होना पड़ता है.. हम खुद को काफी जानते हैं और आपको मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है कि मैं खुद को जानती हूं या नहीं.’
रिया ने प्रिंस को चुप रहने की दी सलाह
प्रिंस यहीं नहीं रूके और रिया चक्रवर्ती पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे. उन्होंने कहा, ”मैं वही कहूंगा जो मैं चाहता हूं. आपको हर चीज़ को पर्सनल रूप से क्यों लेना है.. मुझे जो करना है करने दो.” शो के होस्ट सोनू सूद ने एपिसोड को आगे बढ़ाने के लिए कहकर दोनों को शांत करने की कोशिश की. हालांकि, दोनों ने उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया और उनके बीच बहस जारी रही. एक्ट्रेस ने प्रिंस को बाद में कहा दिया कि आप अपनी आवाज नीचे करो. बता दें कि दिल्ली, पुणे और इंदौर के ऑडिशन पहले ही हो चुके हैं और गैंग लीडर ने अपनी टीम के लिए प्रतियोगियों का चयन कर लिया है. जहां गौतम और रिया को अभी 10 प्रतियोगियों का आंकड़ा पूरा करना बाकी है, वहीं प्रिंस की टीम में पहले से ही 13 प्रतियोगी हैं.