Riteish Deshmukh Birthday: फ्लॉप डेब्यू के बावजूद बनीं यादगार फिल्म, जानें कैसे मिली उन्हें लाइफ पार्टनर

रितेश देशमुख ने बॉलीवुड में मेहनत और टैलेंट से पहचान बनाई. उनकी डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने के बावजूद लाइफ बदलने वाली साबित हुई. जन्मदिन पर जानें ये किस्सा.

By Sahil Sharma | December 17, 2024 7:00 AM
an image

Riteish Deshmukh Birthday: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख, जिन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई, आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 17 दिसंबर 1978 को हुआ था. वो भले ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं, लेकिन बॉलीवुड में अपने टैलेंट की वजह से जाने जाते हैं.

रितेश ने साल 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मगर शुरुआत आसान नहीं थी. लोग उन्हें “सीएम का बेटा” कहकर ट्रोल करते थे और उनके एक्टिंग करियर को लेकर भी भरोसा नहीं करते थे. मगर रितेश ने मेहनत करना जारी रखा और कभी हार नहीं मानी.

पहली फिल्म रही फ्लॉप, मगर क्यों है इतनी खास?

रितेश की डेब्यू फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, मगर ये उनकी ज़िंदगी की सबसे यादगार फिल्म बन गई. इस फिल्म से ही उनकी मुलाकात जेनेलिया डी सूझा से हुई थी.

शूटिंग के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बने और शूटिंग खत्म होते-होते उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रितेश और जेनेलिया ने 2012 में शादी कर ली. आज ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं और इंडस्ट्री के सबसे प्यारे जोड़ों में गिना जाता है.

कॉमेडी से विलेन तक का सफर

रितेश ने ‘मस्ती,’ ‘धमाल,’ ‘हाउसफुल,’ और ‘टोटल धमाल’ जैसी कॉमेडी फिल्मों से हमें खूब हंसाया है. लेकिन उन्होंने ‘एक विलेन’ में अपने नेगेटिव रोल से साबित किया कि वो सिर्फ रोमांटिक या कॉमेडी हीरो ही नहीं हैं, बल्कि एक दमदार विलेन भी बन सकते हैं.

उन्होंने ‘ब्लफमास्टर,’ ‘क्या कूल हैं हम,’ ‘हे बेबी,’ ‘डबल धमाल,’ और ‘मरजावां’ जैसी कई हिट फिल्में देकर बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है.

रितेश देशमुख, एक दशक से ज्यादा बॉलीवुड का हिस्सा

रितेश देशमुख ना सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग बल्कि अपने मजेदार और प्यारे व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने हमें हंसने, गुदगुदाने और सोचने पर मजबूर करने वाली कई फिल्में दी हैं. प्रभात खबर की पूरी टीम की ओर से हम रितेश देशमुख को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं.

Also Read:

Exit mobile version