Ravi Kishan को फ्री में मिलती है ये सुविधा, सैलरी है 1 लाख रुपये
रवि किशन को दूसरी बार सांसद बनने पर अन्य सांसदों की तरह कई सुविधाएं मिलती हैं. उन्हें सांसद के रूप में एक लाख रुपये की सैलरी भी दी जाती है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/ravi-kishann-1024x640.jpg)
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार Ravi Kishan एक बार फिर से सांसद बन गए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने गोरखपुर सीट से जीत हासिल की थी और 2024 में भी भाजपा ने उन्हें गोरखपुर से ही टिकट दिया था. इस बार भी रवि किशन चुनाव जीतने में सफल रहे.
रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के सफल स्टार हैं और उन्होंने भोजपुरी के अलावा बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में भी काम किया है. राजनीति की पिच पर भी वे लोगों का दिल जीतने में सफल रहे हैं. अपनी फिल्मों के दम पर रवि करोड़ों रुपये कमाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक सांसद के रूप में उनकी सैलरी कितनी है और उन्हें सरकार से कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं? आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब.
रवि किशन को अन्य सांसदों की तरह सभी सुविधाएं मिलती हैं. एक सांसद के रूप में उनकी मासिक सैलरी एक लाख रुपये है। इसके अलावा, उन्हें विभिन्न भत्ते भी मिलते हैं. रवि किशन को हर महीने अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए 70 हजार रुपये का भत्ता दिया जाता है. साथ ही, उन्हें स्टाफ की सैलरी, स्टेशनरी, और अन्य खर्चों के लिए 60 हजार रुपये का अतिरिक्त भत्ता भी मिलता है.
बिजली-पानी-टेलीफोन कॉल की सुविधा मुफ्त
एक सांसद को और भी कई सुविधाएं मुफ्त मिलती हैं. रवि किशन को हर साल 50,000 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है. इसके अलावा, उन्हें हर साल 40 लाख लीटर पानी भी मुफ्त में मिलता है. इसके अतिरिक्त, रवि किशन को सालाना डेढ़ लाख रुपये तक मुफ्त टेलीफोन की सुविधा और हाईस्पीड इंटरनेट भी प्रदान किया जाता है.
रवि किशन को हर दिन के खर्च के लिए अलग से 2 हजार रुपये की सुविधा मिलती है. साथ ही, सांसदों को सरकार की तरफ से मुफ्त आवास भी मिलता है. अगर वे सरकारी बंगले में नहीं रहना चाहते, तो इसके बदले उन्हें हर महीने 2 लाख रुपये का होम अलाउंस मिल सकता है. इसके अतिरिक्त, सांसदों का मेडिकल खर्च भी सरकार द्वारा वहन किया जाता है.
36 करोड़ रुपए की नेटवर्थ
रवि किशन एक लग्जरी जीवन जीते हैं. हाल ही में अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने बताया कि उनके पास कुल 36 करोड़ रुपये की संपत्ति है. मुंबई, जौनपुर और गोरखपुर में उनके कुल 11 बंगले हैं. उनके कार कलेक्शन में स्ट्रीट बॉब, मर्सिडीज बेंज, जैगुआर, इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
Also read- साउथ से Bhojpuri Industry में आईं ये एक्ट्रेस की फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
Also read- Bhojpuri इंडस्ट्री के ये स्टार्स जो राजनीति में भी हैं शामिल, जाने कौन कौन है!