नेहा धूपिया के सपोर्ट में उतरी तापसी पन्‍नू, रंगोली चंदेल ने सुना दी खरी-खोटी

Roadies Revolution : नेहा के बयान को लेकर लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे थे. हालांकि उनके बचाव को लेकर जब तापसी पन्नू आई तो रंगोली चंदेल उनसे भिड़ गई.

By Divya Keshri | March 17, 2020 2:02 PM
an image

मुंबई: हाल ही में अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के एक बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया था. नेहा के बयान को लेकर लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे थे. हालांकि उनके बचाव को लेकर जब तापसी पन्नू आई तो रंगोली चंदेल उनसे भिड़ गई.

बता दें कि एक्ट्रेस नेहा धूपिया को ‘रोडीज रिवॉल्यूशन’ में जज की भूमिका में हैं. इस दौरान जब एक कंटेस्टेंट ने नेहा को बताया था कि, उसने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा था, क्योंकि उसने मेरे अलावा पांच और ब्वॉयफ्रेंड बना रखे थे. इसी बात को सुन नेहा भड़क गईं थीं और उन्होंने उससे कहा कि ये उस लड़की की च्वॉइस है. इस बयान की वजह से नेहा को सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनना पड़ा था.

जिसके बाद नेहा ने इस मामल में एख इमोशनल पोस्ट लिखी थी. जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मैं पिछले पांच साल से रोडीज से जुड़ी हुई हूं और इसका हरपल एन्जॉय किया है. यह मुझे भारत के हर कोने में लेकर जाता है और यह मौका देता है कि मैं देश के रॉक स्टार्स के साथ मिलूं और काम कर सकूं. मैं यह पसंद और स्वीकार नहीं करती जो कि पिछले दो हफ्तों से हो रहा है. एक एपिसोड में मैंने हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई. एक प्रतिभागी ने बताया कि उसकी पार्टनर ने उसके साथ चीटिंग की और बदले में उसने उस लड़की पर हाथ उठा दिया. लड़की ने जो किया वो उसकी च्वॉइस थी. मैं चीटिंग का समर्थन नहीं करती और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे गलत समझ लिया गया, मैं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद हूं.’

नेहा ने आगे लिखा, दुर्भाग्यवश, मेरे ओपिनियन पर कई हफ्तों तक मेरा मजाक उड़ाया गया. मेरी एक पोस्ट पर 56,000 से ज्यादा कमेंट आए. मैं अब तक चुप थी, लेकिन अब मुझसे जुड़े मेरे करीबियों जैसे मेरा परिवार,मेरे दोस्त, मेरे सहकर्मी और यहां तक कि मेरे पिता के निजी व्हाट्सएप पर कई गालियों से भरे मैसेज आए. मेरी बेटी का पेज भी गालियों से भरा पड़ा है जो मुझे कतई बर्दाश्त नहीं.’

इस पर तापसी पन्नू ने लिखा, ‘ऐसे जो भी लोग हैं जो आप पर या आपके परिवार पर उलटी सीधी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, उनको ये समझना चाहिए कि ये सब नैतिकता के आधार पर बिल्कुल सही नहीं है. जिसके बाद रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर तापसी पन्नू को निशाना बनाया. उन्होंने लिखा, अडल्टरी बिल्कुल गलत है और इन दोनों बातों को एक दूसरे के पूरक के रूप में नहीं देखा जा सकता है.’

रंगोली ने नेहा को जवाब देते हुए लिखा, ‘अगर नेहा को लगता है कि कमिटिड रिलेशन में रहकर 5 लोगों को डेट करना और किसी को फिजिकली अब्यूज करना बराबर चीजें हैं तो उन पर करण जौहर की दोस्त होने के साइड इफेक्ट्स साफ नजर आ रहे हैं.’

Exit mobile version