देश में लॉकडाउन की वजह से डीडी नेशनल पर दोबारा प्रसारित हुआ टीवी कार्यक्रम ‘रामायण’ कई रिकॉर्ड अपने नाम करता जा रहा है. रामानंद सागर के इस पुराने शो को जबरदस्त टीआरपी मिल रही है. पहले साल 2015 ‘रामायण’ ने सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाले प्रोग्राम होने का रिकॉर्ड बनाया था और अब एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ‘रामायण’ दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्रोग्राम बन गया है.

इसकी जानकारी खुद डीडी नेशनल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है. ‘विश्व रिकॉर्ड!! दूरदर्शन पर रामायण के दोबारा प्रसारण ने वर्ल्ड वाइल व्यूअरशिप को तोड़ दिया है. 16 अप्रैल को सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना. इसे 7.7 करोड़ लोगों ने देखा.’

लॉकडाउन की वजह से फिल्‍मों और टीवी सीरीयल्‍स की शूटिंग बंद हैं. ऐसे में कई चैनलों ने टीआरपी सूची में अपना स्थान बनाए रखने के लिए अपने पुराने शो दोबारा शुरू किये हैं. बिग बॉस, देख भाई देख, सीआईडी, ऑफिस ऑफिस, बालिका वधू, श्रीमान श्रीमति, आहट, खिचड़ी, साराभाई वर्सेज साराभाई जैसे कई कार्यक्रमों का दोबारा प्रसारण शुरू किया गया है. हालांकि रामायण का दर्शकों पर जयादा प्रभाव पड़ रहा है, जो अकल्पनीय है.

हालांकि, 16 अप्रैल को प्रसारित हुए एपिसोड के विश्व रिकॉर्ड बनने के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर उस एपिसोड में ऐसा क्या दिखाया गया था… उस दिन के एपिसोड में मेघनाद द्वारा लक्ष्मण को शक्ति बाण मारने के बाद का हिस्सा दिखाया गया है. जिसमें हनुमान, विभीषण के कहने पर लंका में जाकर वैद्य को बुलाकर लाते हैं. इसके बाद वह वैद्य के कहे अनुसार संजीवनी बूटी के लिए पूरा पर्वत ही उठा लाते हैं. इस दौरान भरत और हनुमान का संवाद भी दिखाया गया था. साथ ही लक्ष्मण जी के इलाज का सीन भी 16 अप्रैल को ही दिखाया गया था.

Also Read: क्या मुझसे जबरदस्ती शादी की है? जब Ramayan के ‘राम’ Arun Govil से उनकी पत्नी ने पूछा था ये सवाल

रामायण के बाद अब दूरदर्शन पर उत्तर रामायण का प्रसारण किया जा रहा है. वहीं तो डीडी भारती पर महाभारत आ रहा है. बार्क (BARC) ने 2020 के 16वें हफ़्ते की रेटिंग्स जारी की हैं. शहरी और ग्रामीण इलाक़ों के दर्शकों की पसंद में थोड़ी अलग है. 24 अप्रैल के वीक में जिन शोज़ ने टॉप 5 में जगह बनाई है, यहां देखें लिस्‍ट

शहरी क्षेत्र

रामायण

उत्तर रामायण

महाभारत

महाभारत (स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित)

महिमा शनिदेव की

ग्रामीण क्षेत्र में

रामायण

उत्तर रामायण

बाबा ऐसो वर ढूंढो

महिमा शनिदेव की

महाभारत

बता दें कि ‘रामायण’ में अरुण गोविल ने ‘राम’, दीपिका चिखलिया ने ‘सीता’ और सुनील लहरी ने ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाया था. टेलीचक्कर की खबर के मुताबिक, ‘रामायण’ को स्टार प्लस पर फिर से प्रसारित किया जाएगा. यह 4 मई से रात 9.30 पर शो ऑन एयर होगा.