Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की क्वीन राखी सावंत ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. कपल की कुछ वीडियो और फोटोज बीते दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. वायरल फोटोज में राखी और आदिल को मैरिज सर्टिफिकेट हाथ में लेकर पोज देते देखा गया. दोनों ने वरमाला पहना हुआ था. अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह आदिल संग खुश नहीं है. उन्हें ये भी लगता है कि शादी के सात महीने बाद उनका पति उन्हें धोखा दे रहा है.
शादी के 7 महीने बाद ही राखी सावंत को मिला प्यार में धोखा
न्यूलीवेड अभिनेत्री राखी ने ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि वह हमारी शादी को क्यों छिपा रहा है. मैंने आज सुबह उससे कहा कि अब दुनिया को एक साथ जाकर बता देना चाहिए. यह समय सही है जब फैंस के सामने हम अपनी मैरिज अनाउंस कर रहे हैं. हालांकि वह ऐसा नहीं कर रहे हैं.
आदिल के फोन में राखी को मिला कुछ गड़बड़
राखी सावंत से जब पूछा गया कि आजकल शादियां और ब्रेकअप अधिक हो रहे हैं, इसपर वह कहती है, “तो मैं क्या करूं?” अगर ऐसा होता है, तो मुझे परवाह नहीं है और मैं इस बार आपको बहुत सारे सबूत दे रही हूं. राखी ने आगे कहा कि वह और आदिल अब पति-पत्नी हैं और अब भी साथ रह रहे हैं. उन्होंने यहां तककहा कि उनके बीच काफी बातें चल रही हैं और वह अभी कुछ भी रिवील नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने खुलासा किया कि समय सही होने पर वह पत्ते खोलेंगी. राखी ने आगे कहा कि वह आदिल से शादी करना चाहती थी. हालांकि अब उन्होंने उनके फोन पर और व्यक्तिगत रूप से कुछ चीजें देखी हैं, जिससे उन्हें लगता है कि बहुत कुछ हो चुका है.
Also Read: Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड आदिल संग रचाई दूसरी शादी, हाथ में मैरिज सर्टिफिकेट पकड़े एक्ट्रेस की फोटोज हुई वायरल
सात महीने पहले हुई थी शादी
राखी सावंत ने कहा, मुझे और आदिल को शादी किए हुए 7 महीने हो चुके हैं. आदिल की वजह से मैंने अबतक दुनिया से ये बातें छुपाई थी. हमदोनों ने सिंपल वेंडिग का सोचा था, इसलिए कोर्ट मैरिज को चुना. अभी आप सभी को बता रही हूं, क्योंकि मेरी मां बीमारी है और ये समय सही है. आपको बता दें कि राखी की ये दूसरी शादी है. पहली शादी उन्होंने बिजनेसमैन रितेश संग की थी. दोनों एक साथ बिग बॉस के घर में आए थे, लेकिन ये रिश्ता नहीं टिका और दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाकर अलग होने का फैसला किया.