Raju Srivastava Passes Away: कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया है. कॉमेडी किंग के निधन की खबर से यूपी से लेकर बॉलीवुड तक में शोक की लहर दौड़ गई है. इस दुखद घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दुख जताया है.

राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

राजू श्रीवास्तव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, राजू श्रीवास्तव यूपी खेलो विकास परिषद के अध्यक्ष के रूप में अपनी सराहनीय सेवा दिए थे. वे एक अच्छे कलाकार थे. जीवन भर अपनी पीड़ा को दबाते हुए बिना किसी भेदभाव के वे सब का मनोरंजन करते रहे. आज वे हमारे बीच में नहीं हैं. राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, मैं प्रदेश वासियों की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं. शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें सदगति प्रदान करे.

Also Read: राजू श्रीवास्तव ने दीवार और शोले फिल्म देखकर शुरू की थी मिमिक्री, अलीगढ़ की दो हस्तियों ने दिया था सहारा राजू श्रीवास्तव के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया दुख

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘यह खेदजनक है कि राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे. वे अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के साथ एक गरीब परिवार से आए थे. अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उनके जैसे बहुत कम प्रतिभाशाली कॉमेडियन हैं. मुझे याद है कि सपा में शामिल होने पर वह कानपुर से कैसे चुनाव लड़ना चाहते थे.

जहां-जहां हिंदी है वहां-वहां राजू श्रीवास्तव का नाम रहेगा- डिप्टी सीएम

राजू श्रीवास्तव के निधन पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, राजू श्रीवास्तव बहुत अच्छे अभिनेता और हास्य कलाकार थे. राजू ने कभी अपने स्टेज शो और किरदार में गांव की भाषा को नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि, जहां-जहां हिंदी है वहां-वहां राजू श्रीवास्तव का नाम रहेगा.

राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन से मन व्यथित- केशव प्रसाद मौर्य

राजू श्रीवास्तव के निधन पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन एवं हमारे अतिप्रिय भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन से मन व्यथित है. उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.