Raju Srivastava Car Collection: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती है. राजू वेंटिलेटर पर है और उनके लिए हर कोई दुआ मांग रहा है. राजू ने अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत की है. ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में भाग लेने के बाद उन्हें हर घर में लोग पहचानने लगे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक शो के लिए तगड़ी फीस वसूलते है. वहीं, उनके पास कई महंगी कारें है.

राजू श्रीवास्तव का कार कलेक्शन

राजू श्रीवास्तव अबतक बॉलीवुड के कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके है, जिसमें तेजाब, ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, मैं प्रेम की दीवानी हूं शामिल है. राजू को महंगी कार का शौक है और उनके कार कलेक्शन में ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और इनोवा है.

राजू श्रीवास्तव के कार की कीमत

कपिल शर्मा शो में काम कर चुके राजू श्रीवास्तव के कार की कीमतों के बारे में बात करें तो इसमें ऑडी क्यू7 की कीमत 90 लाख है. जबकि बीएमडब्लू 3 सीरीज की कीमत 40 लाख रुपए है. गौरतलब है कि कॉमेडियन को दर्शक गजोधर भैया के रोल में बखूबी पहचानते है. उन्होंने अपनी कॉमेडी और चुटकुलों से लोगों को खूब हंसाया है.

Also Read: राजू श्रीवास्तव को होश में लाने के लिए अमिताभ बच्चन ने भेजा खास संदेश, कहा-राजू उठो…, जानें पूरा मैसेज
राजू के परिवार ने कही थी ये बात

हाल ही में राजू श्रीवास्तव को लेकर तरह-तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही थी. जिसके बाद उनके परिवार वालों ने बयान जारी कर कहा कि, ‘राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर बनी हुई है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. निरंतर प्यार और समर्थन के लिए सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद.’

राजू श्रीवास्तव हेल्थ अपडेट

राजू श्रीवास्तव के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने ईटाइम्स से बातचीत में उनकी हालत के बारे में बताया. कुशल ने कहा, राजू जी की हालत धीरे-धीरे और बेहतर हो रही है. डॉक्टर भी कह रहे है कि वो पॉजिटिव रिस्पांस दिखा रहे है. उनकी रिपोर्ट में नेगेटिव रिजल्ट के कोई संकेत नहीं है. राजू जी ने हाथ-पैर हिलाए जिसकी जानकारी डॉक्टरों ने हमें दी है. वह एक फाइटर है, वह वापस आएंगे.