Raju Srivastav Update: अभी भी वेंटिलेटर पर है राजू श्रीवास्तव,कॉमेडियन के भाई बोले- हालत में हो रहा सुधार

राजू श्रीवास्तव के ठीक होने की दुआ पूरा हिन्दुस्तान कर रहा है. अब कॉमेडियन के भाई ने कहा, राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर हैं. हालांकि धीरे-धीरे हालत में सुधार हो रहा है.

By Ashish Lata | September 16, 2022 1:38 PM
an image

Raju Srivastav Health Update: एक महीने से अधिक समय पहले दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराए गए लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) अभी भी जीवन रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर (ventilator) पर हैं. उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने शुक्रवार उनका हेल्थ अपडेट दिया है.

राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMS) में भर्ती करवाया गया था और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. राजू के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि उनके भाई धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं, लेकिन वह अभी भी बेहोश है. दीपू ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”हालांकि, सुधार की गति धीमी है, लेकिन वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. उनकी हालत स्थिर है और वह फिलहाल वेंटिलेटर पर ही हैं. 35 दिन हो गए हैं, लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि राजू ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हमें आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत है.”

Also Read: Manike Out: नोरा फतेही-सिद्धार्थ शुक्ला का नया गाना ‘मानिके’ रिलीज, दोनों की केमिस्ट्री ने चुराया दिल
वेंटिलेटर पर है राजू श्रीवास्तव

यह पूछे जाने पर कि क्या परिवार अभिनेता को मुंबई के किसी अन्य अस्पताल में ट्रांसफर करने की योजना बना रहा है, जहां श्रीवास्तव रहते हैं, दीपू ने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं थी. उन्होंने कहा, ”उनका इलाज एम्स में किया जाएगा और उनके ठीक होने के बाद हम उन्हें घर ले जाएंगे. हमें चिकित्सकों पर पूरा भरोसा है.” राजू श्रीवास्तव, 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं. उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version