कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. पिछले कुछ महीनों से वो अस्पताल में भर्ती थे. बीच में खबरें थी कि उनके शरीर के कुछ अंगों में थोड़ी हलचल दिखी थी, लेकिन उनका दिमाग काम नहीं कर रहा था. हालांकि वो बेहोश ही थे. 10 अगस्त को उन्हें जिम में वर्क आउट करते समय स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में दाखिल कराया गया लेकिन 42 दिनों के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. इस खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.


परिवार ने की पुष्टि

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया है. उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की है. सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. बता दें कि उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. राजनीतिक हस्तियों से लेकर सिने इंडस्ट्री हर कोई सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.

‘गजोधर’ के नाम से जाने जाते हैं

राजू श्रीवास्तव जिन्हें गजोधर के नाम से जानते थे. एक भारतीय हास्य अभिनेता, अभिनेता और राजनीतिज्ञ हैं. श्रीवास्तव ने भारत और विदेशों में स्टेज शो में प्रदर्शन किया है. उन्होंने ऑडियो कैसेट और वीडियो सीडी की एक सीरीज भी लॉन्च की है. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करके अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म मैंने प्यार किया और बाजीगर और बॉम्बे टू गोवा जैसी विभिन्न फिल्मों में अन्य छोटी भूमिकाएँ

Also Read: Raju Srivastava Died: राजू श्रीवास्तव कभी महज 50 रुपये में करते थे शो, जानें गजोधर भैया का अब तक का सफर
कुमार विश्वास ने जताया दुख

कुमार विश्वास ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘राजू भाई ने आख़िर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए, सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया. उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आँखों के आगे तैर रहे हैं. उदास लोगों को मुस्कराहट की ईश्वरीय सौग़ात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई.’