Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Rajkumar Hirani: भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री में कई फिल्म निर्माताओं ने अपनी दमदार स्टोरी से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. ऐसे ही एक फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी हैं, जिनका वास्तव में अपना एक सिनेमैटिक यूनिवर्स है.
चाहे यह दर्शकों की चाहत के बारे में उनकी गहरी अंतर्दृष्टि हो या उनकी क्रिएटिव माइंड, फिल्म निर्माता भारतीय सिनेमा के सबसे पसंदीदा निर्देशक के रूप में जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं.
उनकी फिल्में इस बात का सबूत हैं कि न केवल वह अपनी फिल्मों में एंटरटेनमेंट देते हैं, बल्कि समाज के लिए एक बड़ी सीख भी होती है. हर कोई जानता है कि 3 इडियट्स ने युवा पीढ़ी को कितना ज्यादा प्रभावित किया है.
Rajkumar Hirani : शिक्षा व्यवस्था को लेकर अलग सोच
राजकुमार हिरानी ने शिक्षा व्यवस्था को जिस तरह से देखा है, वैसा किसी ने कभी नहीं देखा. निर्देशक ने न केवल दर्शकों को कुछ उल्लेखनीय किरदार दिए, जैसे कि रैंचो, वीरास, राजू, फरहान, चतुर.
फिर आई पीके. किसने कभी सोचा होगा कि ईश्वर के विषय को इस तरह प्रदर्शित किया जा सकता है? यहीं राजकुमार हिरानी की जीत हुई. पीके एक लीग से हटकर आइडिया था, जिस पर शायद ज्यादातर फिल्म निर्माता कदम नहीं रखना चाहेंगे, लेकिन राजकुमार हिरानी ने इसे इस तरह से तैयार किया कि इसे खूब प्यार मिला.
फिर डायरेक्टर ने ‘संजू’ दी. सुपरस्टार संजय दत्त के पूरे जीवन को प्रस्तुत करना वाकई काबिले तारीफ है. इसमें रणबीर कपूर के एक्टिंग ने भी सभी का दिल जीत लिया.
फिर शाहरुख खान संग हाथ मिलाकर राजकुमार हिरानी ने फिल्म डंकी रिलीज की. इस मूवी को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी प्यार मिला.
डंकी की कहानी सीमा पार करने के लिए डंकी मार्ग अपनाने वाले अवैध आप्रवासी की कहानी है. यह उन लाखों लोगों की कहानी है, जिन्होंने खुद को इस फिल्म में पाया.
राजकुमार हिरानी की फिल्मों पर नजर डालें तो ये सभी एक-दूसरे से अलग नजर आती हैं. यही कारण है कि उनके पास सुपर-हिट फिल्मों का 100% ट्रैक रिकॉर्ड है.