Radhika Apte on Marriage : एक्‍ट्रेस राधिका आप्‍टे (Radhika Apte) ने शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्‍होंने साल 2012 में ब्रिटिश म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर (Benedict Taylor) संग शादी रचाई थी. उन्‍होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इसलिए शादी की ताकि उन्हें आसानी से वीजा मिल जाए. साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि, वह शादी में विश्‍वास नहीं रखती. राधिका ने हाल में विक्रांत मैसी के साथ लाइव चैट के दौरान ये बातें कहीं. अंधाधुन एक्‍ट्रेस फिलहाल पति के साथ लंदन में हैं.

इस सवाल के जवाब में कि ‘राधिका आप्टे की शादी कब हुई?’, उन्होंने कहा, “ठीक है, जब मुझे एहसास हुआ कि शादी के बाद आपको वीजा लेना आसान है. मुझे लगता है कि यहां कोई सीमा नहीं होनी चाहिए. मैं मैरिज पर्सन नहीं हूं, मुझे इस संस्थान पर विश्वास नहीं है. मैंने शादी कर ली क्योंकि वीजा मेरे लिए एक समस्या थी और हम साथ रहना चाहते थे.’

राधिका और विक्रांत के वीडियो को नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि राधिका आप्‍टे ने साल 2012 में विदेशी म्‍यूजिशियन बेनेडिक्‍ट टेलर से शादी की थी. दोनों की मुलाकात साल 2011 में हुई थी जब राधिका आप्‍टे कंटेम्‍परेरी डांस फॉर्म सीखने लंदन गई थीं. इस जोड़े ने साल 2013 में सबके सामने अपनी शादी को सार्वजनिक किया.

राधिका को आखिरी बार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘रात अकेली है’ में देखा गया था. जुलाई में नेटफ्लिक्स पर जारी यह मर्डर मिस्ट्री कास्टिंग डायरेक्टर हनी त्रेहान के निर्देशन में बनी थी. इसके पहले राधिका नेटफ्लिक्‍स की एक के बाद एक तीन सीरीज ‘सेक्रेड गेम्‍स’, ‘लस्‍ट स्‍टो‍रीज’ और ‘घोल’ में भी नजर आई थीं. उन्‍हें जब इसके लिए ट्रोल किया गया था तो एक्‍ट्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा था कि ‘राधिका आप्‍टे हर जगह है.’

Also Read: Neha Kakkar Wedding : एकदूजे के हुए नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत, इंटरनेट पर वायरल हो रहे शादी के Photos और Videos

बीते दिनों एक इंटरव्‍यू में एक्‍ट्रेस ने बताया था कि, मैं कास्टिंग काउच से जुड़ी बहुत सी घटनाओं के बारे में जानती हूं. एक बार साउथ के एक एक्‍टर ने मुझे फोन किया था और फ्लर्ट करने की कोशिश की थी. जब मैंने उसे सुनाया तो उसने मेरे साथ लड़ाई कर ली. उन्‍होंने यह भी बताया था कि एक बार एक प्रोड्यूसर ने फोन करके हीरो से मीटिंग करने के लिए कहा था और कहा था कि उसका पूरा साथ देना. मैंने प्रोड्यूसर की यह बात सुनकर मना कर दिया था.

Posted By: Budhmani Minj