Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Qubool Hai 2.0 Trailer : ज़ी5 ने अपने आगामी रोमांटिक ड्रामा ‘क़ुबूल है 2.0’ (Qubool Hai 2.0) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ज़ोया व असद के ऑन-स्क्रीन रोमांस का जादू एकबार फिर दर्शकों पर चल गया है. ट्रेलर में सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी कमाल लग रही हैं. वहीं एक्ट्रेस मंदिर बेदी की मौजूदगी ने फैंस को उत्साहित किया है. ट्रेलर एक रोमांटिक नोट पर शुरू होता है जब असद और ज़ोया एक बार फिर मिलते हैं.
जैसे जैसे शो की कहानी आगे बढ़ती है, पता चलता है कि असद एक अंडरकवर एजेंट है. वो वही है जिसने जोया के पापा की हत्या की थी. जब ज़ोया इस्लामाबाद जाने के लिए फ़्लाइट में जाने की तैयारी में होती है, तब यह सच्चाई उसके सामने आती है. उसके दिल और दिमाग के बीच कशमकश सी चलती है. एक तरफ़, असद हाथ बढ़ा कर, जोया को अपने साथ चलने के लिए कहता है, दूसरी तरफ जोया का भाई उसका इंतजार कर रहा है. देखना दिलचस्प होगा जोया किसको चुनेगी?
ट्रेलर को लेकर सुरभि ज्योति ने कहा, “टीवी से लेकर ओटीटी तक, जोया और असद की प्रेम कहानी लोगों में जिंदा है. 12 मार्च 2021 को क़ुबूल है के प्रीमियर के साथ, वे एक नया सफ़र शुरू कर रहे हैं. क़ुबूल है का मतलब एक्सेप्टेंस है और ज़ोया भी यह चाहती है असद उसका सच्चा प्यार कुबूल करे.’
उन्होंने आगे कहा कि, सवाल यह है कि क्या सच्चा प्यार तब तक शाश्वत नहीं होता जब तक कि यह दुखद न हो? यह निर्भर करता है कि ज़ोया प्यार या परिवार, किस को चुनने का फैसला करती है. आशा है कि हमारे प्रशंसक रोमांच, रोमांस और प्यार के इस सफ़र में हमारे साथ शामिल होंगे.”
अंकुश मोहला और ग्लेन बैरेटो द्वारा निर्देशित, सीरीज़ में असद और ज़ोया नए अवतार में नज़र आएंगे जिसमें करन सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति की ओरिजनल जोड़ी एक बार फिर दर्शकों से मुखातिब होगी. इसमें निर्णायक भूमिकाओं में आरिफ ज़कारिया और मंदिरा बेदी दिखाई देंगी. 10 एपिसोड की ये रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज ‘क़ुबूल है 2.0’ का प्रीमियर 12 मार्च 2021 को ज़ी5 पर होगी.