Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Pushpa 2 Trailer Out: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का धमाकेदार ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया. मूवी में पुष्पा का राज देखने को मिल रहा है. वहीं उनके एक्शन सीन्स दर्शकों को खूब इम्प्रेस कर रहे हैं. साल 2024 की मोस्ट अवेटेड मूवी में रश्मिका मंदाना भी हैं. वह श्रीवल्ली के रूप में अपनी भूमिका दोहरा रही हैं. अल्लू अर्जुन के साथ उनकी केमिस्ट्री आग लगा रही है. फहद फासिल भी भंवर सिंह शेखावत के रूप में लौट रहे हैं.
पुष्पा 2 का ट्रेलर आउट
ट्रेलर की शुरुआत एक वॉयसओवर से होती है, जिसमें एक शख्स कहता है कि कौन है ये आदमी, जिसे न पैसों की परवाह है न पावर का खौफ.. जरूर इसे कोई गहरी चोट लगी है. इसके बाद पुष्पा की एंट्री के साथ एक दमदार डायलॉग सुनाई देता है, जिसमें कहा जाता है, पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं… पुष्पा मतलब ब्रांड. फिर अल्लू अर्जुन स्वैग के साथ आते हैं और धमाकेदार एक्शन करते दिखाई देते हैं. अगले सीन में पुष्पा को अपनी श्रीवल्ली से डरते हुए दिखाया गया है, वह कहते हैं कि पुष्पा अपनी वाइफ से नहीं डरेगा तो क्या करेगा.
फैंस पुष्पा 2 के ट्रेलर को बता रहे हैं ब्लॉकबस्टर
अल्लू अर्जुन की फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”आग नहीं, जंगल की आग है अपना पुष्पा… फिल्म 2024 की ब्लॉकबस्टर होगी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अल्लू और रश्मिका की केमिस्ट्री कमाल की है… गर्दा उड़ा रहा है ट्रेलर.. सीन्स धमाकेदार हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”पुष्पा मतलब ट्रेंड और अल्लू अर्जुन मतलब ब्लॉकबस्टर फिल्म.”
पुष्पा द राइज बॉक्स ऑफिस पर हुई थी सुपरहिट
पुष्पा द राइज साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया, जो साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. सुकुमार की ओर से निर्देशित मूवी में, अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, श्रीलीला और प्रकाश राज जैसे शानदार कलाकारों की टोली है.