Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
संजय लीला भंसाली की अगली निर्देशित फिल्म ‘लव एंड वार’ मे रियल लाइफ कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, और विक्की कौशल एक लव ट्रायंगल में नजर आएंगे.
आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म ‘लव एंड वार’ के लिए काफी इक्साइटड है हालांकि, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा वह इस फिल्म के लिए इसलिए भी इक्साइटड है क्योंकि उन्हें उनके फेवरेट को-एक्टर रणबीर के साथ दोबारा काम करने का मोका मिलेगा, और साथ ही संजय लीला भंसाली जो की उनके फेवरेट डायरेक्टर है उनके साथ सेट पे वक्त बिताने का मोका मिलेगा, वो इतने अनुभवी है कि उनसे बहुत कुछ सीखने का मोका मिलता है.
आलिया ने कहा, “इसमें इतने सारे पहलू हैं कि मेरे लिये ये तय कर पाना मुश्किल है कि मैं कौन सा पहलू चुन्नु . सबसे पहले तो संजय सर के साथ फिर से काम करने का मोका मिला जो मेरे लिये बड़ी बात है उनके मार्गदर्शन और नजर में… आप उनके साथ कहीं भी जा सकते हैं. मैं एक दर्शक के रूप में उत्साहित हूं कि इतने सालों बाद रणवीर के साथ दोबारा काम करूंगी मैं सोचती हूं, ‘वाह, यह कैसा होगा!’ और साथ में मैं और विक्की (कौशल) जो फिर से एक साथ आ रहे हैं. उसके लिए भी मुझे बेहद खुशी है.
लव एंड वॉर, जो 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने की योजना है, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को फिर से एक साथ लाएगी. ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिव (2022) के बाद ये हिट जोडी फिर साथ आयेगी. इससे अलावा, साल 2018 में आयी फिल्म राजी की हिट जोड़ी आलिया भट्ट और विक्की कौशल की साथ में दुसरी फिल्म होगी. और रजकुमार हिरानी के संजू (2018) के बाद रणबीर कपूर और विक्की कौशल की दोस्ती एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी. आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की ये फ़िल्म सेकंड प्रोजेक्ट साथ में होगा इस से पहले ये एक्टर-डायरेक्टर की हिट जोड़ी 2022 में आयी फिल्म गंगुबाई में दर्शकों के दिलों को जीत चुके है.
फिल्म प्रेमी आलिया,रणबीर और विकी को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड है और 2025 के क्रिसमस का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में इन तीनों बेहतरीन कलाकारों को साथ में देखना किसी विज़ुअल ट्रीट से कम नहीं होगा.
Also read:- आलिया भट्ट सिर्फ 9 साल की उम्र में पहली बार मिली थी रणबीर से, देखते ही हो गई उनकी मुरीद