Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Pawan Singh new song Mohabbat Ab Bechata : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना ‘मोहब्बत अब बेचाता’ (Mohabbat Ab Bechata) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया हैं. इस गाने में पवन सिंह के साथ काव्या सिंह चौधरी हैं. इस गाने में स्क्रीन प्ले और डायरेक्शन बिभांशु तिवारी ने किया है. वहीं, गीत अर्जुन अकेला और संगीत छोटू रावत का है. कुछ घंटे पहले ही रिलीज हुए इस गाने पर अबतक 495,597 व्यूज आ गए है. आप भी देखिए पवन औऱ काव्या का ये शानदार गाना.