Pawan Singh Bhojpuri Song Mohabbat Ab Bechata: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना ‘मोहब्बत अब बेचाता’ (Mohabbat Ab Bechata) पर ताबड़तोड़ व्यूज आ रहे हैं. पवन सिंह का ये सॉन्ग फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि इसपर अबतक एक करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके है औऱ ये बढ़ता भी जा रहा है. गाने में पवन सिंह ने गाया है और गाने के लिरिक्स अर्जुन अकेला ने लिखा है. आप भी देखिए ये जबरदस्त गाना.