Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Pandya Store: रोहित चंदेल, प्रियांशी यादव का शो पंड्या स्टोर दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. हालांकि शो जल्द ही बंद होने वाला है और ये जानकर फैंस को झटका लगेगा. सीरियल इस महीने बंद हो जाएगा. हाल ही में शो में सात साल का लीप आया था, जिसके बाद कहानी में मेकर्स ने नया ट्विस्ट लाया था. दर्शक एक नयी कहानी और नये कास्ट को देखने के लिए उत्सुक थे और इस बीच चैनल ने इसे बंद करने का फैसला कर दिया. अब सीरियल में मुख्य रोल निभा रहे धवल ने शो के अचानक बंद होने पर चुप्पी तोड़ी है.
पंड्या स्टोर होने वाला है ऑफ एयर
पंड्या स्टोर के अचानक ऑफ एयर होने की खबर से फैंस काफी उदास है और हैरान है. शो में धवल का रोल निभा रहे रोहित चंदेल का मानना है कि शो के अचानक बंद करने का फैसला चैनल ने लिया है और ये सही नहीं है. फिल्मीबीट संग क इंटरव्यू में रोहित ने कहा कि, अगर चैनल ने टीम को इस बारे में पहले से बता दिया होता, तो लीप नहीं आता. लीप की वजह से कई नये कैरेक्टर्स की एंट्री हुई और पुराने कलाकारों को बाहर कर दिया गया. इसकी वजह से प्रोडक्शन पर भारी लागत आई. एक्टर ने कहा कि लीप के बाद उन्हें ये देखने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला कि लीप टीआरपी पर क्या असर डाल सकती है.
Pandya Store: क्या ऑफएयर हो रहा है पंड्या स्टोर, रोहित चंदेल ने खोला सस्पेंस, कही ये बात
रोहित चंदेल आएंगे अगले शो में
रोहित चंदेल ने कहा कि जब टीम को पता चला कि उनका शो इस महीने बंद हो जाएगा, तो यह निश्चित रूप से चैनल का एक सही डिसीजन निर्णय था. एक्टर ने अपकमिंग शोज के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि वो एक या दो महीने में एक नया शो लेकर आ सकते हैं और ये पंड्या स्टोर से अलग हो सकता है. बता दें की सात साल के लीप के बाद सीरियल में अनुपमा फेम समर यानी सागर पारेख की एंट्री हुई थी. वो नताशा के पार्टनर के रोल में दिख रहे हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस फलक नाज की भी शो में एंट्री हुई थी.