Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa) दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो में से एक है. इस बार के सीजन में सभी कंटेस्टेंट अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. बीते दिनों अली असगर (Ali Asgar) यहां से एलिमिनेट हो गए. इस शो में कई ऐसे प्रतियोगी रहे हैं, जिन्हें इस शो में भाग लेने के कारण पहचान और काम मिला है. नोरा फतेही उनमें से एक है. एक्ट्रेस ने बतौर डांसर अपने सफर की शुरुआत झलक सीजन 9 से की थी और 5 साल बाद वह झलक दिखला जा 10 के नए सीजन की जज बनी हैं.
नोरा ने दिखाई अपनी झलक जर्नी
नोरा फतेही ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने अपनी झलक यात्रा का एक वीडियो साझा किया, जहां सीजन 9 के जज जैकलीन फर्नांडीज, करण जौहर और गणेश हेगड़े उनके डांस स्टाइल की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद अगले पल में नोरा को बतौर जज किसी कंटेस्टेंट की तारीफ करते देखा जा सकता है. वीडियो क्लिप नोरा के साथ शुरू हुई “पांच साल के इंतजार के बाद आ रहा है झलक दिखला जा ..”, और हम आगे नोरा के प्रदर्शन को झलक के मंच पर प्रतियोगी के रूप में देख सकते हैं. क्लिप सीजन 9 की जज जैकलीन फर्नांडीस ने उनसे पूछा “नोरा आप एक प्रशिक्षित डांसर है?”, नोरा कहती हैं, “नहीं वास्तव में सब लोगों को लगता है कि मैं ट्रेंन्ड डांसर हूं, लेकिन मैं प्रशिक्षित डांसर नहीं हूं…बस में बचपन से डांस कर रही हूं.”
Also Read: Manike Out: नोरा फतेही-सिद्धार्थ शुक्ला का नया गाना ‘मानिके’ रिलीज, दोनों की केमिस्ट्री ने चुराया दिल
कंटेस्टेंट से जज बनने तक की जर्नी
वीडियो के बैकग्राउंड में नोरा कहती हैं, “लोग मुझे इस शो की वजह से जानते हैं, तो आज में यहां हूं इस मंच के वजह से.” हमें शो के कुछ बीटीएस भी देखने को मिलते हैं, क्योंकि वह कुछ क्लिप साझा करती है, जहां वह बेवकूफ बना रही है और जज माधुरी दीक्षित, करण जौहर और होस्ट मनीष पॉल के साथ मजाक कर रही है. नोरा ने कैप्शन भी लिखा “”नीचे से शुरू हुआ अब हम यहां हैं” का असली सार #Whatajourney #blessed #gratful”