Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
नोरा फतेही अपने डांसिंग अंदाज को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. दिलबर दिलबर, साकी साकी जैसे सुपरहिट गीतों में अपनी डांसिंग स्किल्स को लेकर लोगों के बीच फेमस हो गई हैं. नोरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती हैं. पिछले दिनोे नोरा समंदर किनारे ट्रांसपेरेंट ड्रेस में फोटोशूट और वीडियो शूट करवाया है, जो काफी वायरल हो रहा है. नोरा फतेही का यह वीडियो फैंस खूब देख रहे हैं और उनकी अदाओं की तारीफ कर रहे हैं.
ये है नोरा का बूमरैंग वीडियो
नोरा ने अपना बूमरैंग वीडियो मूल रूप से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में नोरा विशाल समुद्र के तट पर एक ऐसी ड्रेस पहन कर खड़ी हैं जो ट्रांसपेरेंट सी दिखती है. वीडियो की पृष्ठभूमि में सूर्यास्त होता दिख रहा है और रक्तिम सूर्य की आभा में डूबी हुई नोरा पोज़ दे रही है. साथ में चलता है एक कैप्शन जिस पर लिखा होता है – ‘समंदर किनारे सूर्यास्त मुझे तुम्हारे साथ सिर्फ यही चाहिए’
इससे पहले नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जो खूब वायरल हुआ था. इसमें वो वैप चैलेंज पूरा कर रही थीं. वीडियो में एक्ट्रेस कमाल का डांस कर रही होती है तभी उनकी किचन में काम कर रही मम्मी देखकर चौंक जाती है. किचन से वो एक्ट्रेस को चप्पल फेंकर मारती है. वीडियो में नोरा की मम्मी कहती है, लोग कोरोना से मर रहे हैं और तुम्हें वैप चैलेंज की पड़ी है, बंद करो इसे.
इससे पहले नोरा इंडियाज बेस्ट डांसर में नजर आई थी. शो के दौरान एक्ट्रेस ने सबके साथ मिलकर खूब कमाल किया था. मलाइका अरोड़ा को कोरोना होने के बाद उन्हें शो में बुलाया गया था. इस दौरान दर्शकों ने नोरा को शो में खूब पसन्द किया था. हालांकि उनके ठीक हो जाने के बाद मालइका शो में वापस आ गई.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले नोरा फतेही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में सुनील ग्रोवर के अपॉजिट नजर आई थीं. बता दें कि नोरा फतेही ने बॉलीवुड में ‘साकी-साकी’, ‘एक तो कम जिंदगानी’, ‘दिलबर’ और ‘कमरिया’ से भी खूब धूम मचाई है. फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस ने टीवी के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस’ से भी पहचान बनाई थी.
Posted By: Shaurya Punj