Number Likh video : पॉपुलर सिंगर टोनी कक्कड़ का नया गाना नंबर लिख (Number Likh) आज रिलीज हो गया हैं. इस सॉन्ग में टोनी के साथ बिग बॉस फेम निक्की तंबोली नजर आ रही हैं. सॉन्ग में दोनों की जोड़ी फैंस को काफी जम रही है. गाने के बोल बेहद कैची है और म्यूजिक भी इसका अच्छा है. कुछ देर पहले रिलीज हुए गाने पर अब तक 47,623 लाइक्स आ चुके है और ये तेजी से बढ़ता जा रहा है.